PTB News

Latest news
पंजाब के मुख्यमंत्री के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब-हरियाणा HC के आदेश पर लगाई रोक, Zomato को फिर लगा बड़ा झटका, 2 करोड़ का भरना पड़ेगा जुर्माना, जानें किसको और क्यों? भारी बारिश से फिर जलथल हुआ UAE, स्कूल-दफ्तर से लेकर फ्लाइटें भी हुई रद्द, सरकार ने जारी किये यह आदेश... पंजाब में शिक्षा विभाग का बड़ा Action, 10 स्कूलों के प्रिंसीपल, हैड और इंचार्ज को किया Suspend, बड़ी ख़बर : कभी भी छोड़ा जा सकता है इस डैम से पानी, लोगों को ब्यास नदी से दूर रहने की दी गई सलाह, पंजाब : मर चुके आरोपी की हाईकोर्ट में वकील ने दायर की जमानत याचिका, हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश भी ... के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नें 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज एवं कॉलेजीएट स्कूल, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ... एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी, एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम,
Translate

PCM SD कॉलेज फॉर विमेन जालंधर के ‘रेड क्रॉस सैल’ द्वारा “एचआईवी एड्स जागरुकता” पर लेक्चर का आयोजन,

Lecture on "HIV AIDS Awareness" organized by 'Red Cross Cell' of PCM SD College for Women Jalandhar

PTB News “शिक्षा” : डॉ. (श्रीमती) पूजा पराशर के कुशल मार्गदर्शन में रेड क्रॉस सेल द्वारा ‘एचआईवी एड्स जागरूकता’ पर एक लेक्चर का आयोजन करवाया गया । डॉ. अलका, (मेडिकल ऑफिसर, एआरटी केंद्र, जालंधर) और श्री सुरिंदर सैनी (जालंधर वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव) आमंत्रित वक्ता थे। उन्होंने एचआईवी एड्स के लक्षण, प्रसार एवम इसके विभिन्न रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने उस संक्रमण के बारे में बात की जो मानव शरीर में ह्यूमन इम्यून डेफिसिएंसी वायरस (एचआईवी) के कारण होता है जिसके परिणामस्वरूप संक्रमण के खिलाफ लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। डॉक्टर ने एचआईवी संक्रमण के सबसे उन्नत चरण के बारे में भी बात की जिसे एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम (एड्स) कहा जाता है।

एचआईवी का प्रसार केवल सीरियल संपर्क तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह सुई या सीरिंज साझा करने, रक्त प्राप्त करने और मां से बच्चे को भी हो सकता है। उन्होंने हमें जागरूक किया कि इसे रोका जा सकता है अगर इन बातों जैसे माता-पिता से बच्चे में प्रसार, एकीकृत परामर्श और परीक्षण केंद्र, स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने और सुरक्षित रक्त तक पहुंच और उच्च जोखिम वाले समूहों आदि के बारे में लोगो को जागरूक किया जाए ।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंधक कमेटी के माननीय सदस्यों एवम प्राचार्य डॉ (श्रीमती) पूजा पराशर ने रेड क्रॉस सेल के प्रभारी श्रीमती शिवानी शर्मा (प्रमुख, पीजी कंप्यूटर एससी और आईटी विभाग) और श्रीमती दिव्या बुधिया गुप्ता (प्रमुख, पीजी विभाग अर्थशास्त्र) की इस तरह के आयोजन करके समाज में जागरूकता फैलाने के प्रयासों की सराहना की।

Latest News