PTB News

Latest news
जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से की अपील, बड़ी ख़बर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने सेंचुरीदार मेजर पवन कुमार की मृत्यु पर व्यक्त किया ... जालंधर के जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर ने लिया मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों का जायजा, जनता ... 2 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, फोन करके लगाई भारत से शांति की गुहार, हिमाचल के चिंतपूर्णी में भी गिरा पाकिस्तान का रॉकेट, धमाका सुन घरों से बाहर निकले लोग, सुबह-सुबह धमाकों से गूंजा जालंधर शहर, दिन में पहली बार हुआ हमला, जालंधर में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के किसानों ने लिया बड़ा फैसला, फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, महिला से 3 झुलसे, , कहां-कहां सुनाई दी धमाकों की आवाज, पाकिस्तान ने फिर किया जम्मू, पठानकोट और फिरोजपुर पर ड्रोन से हमला, आर्मी ने आसमान में ही किये ध्वस्त...
Translate

संजय सिंह के करीबियों पर ED ने कसा शिकंजा, आबकारी घोटाले में की छापेमारी,

ed clamps down close relatives sanjay singh early morning raids excise scam Big News

PTB Big न्यूज़ दिल्ली : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के करीबियों के घर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी हुई है। संजय सिंह के मुताबिक, करीबी लोगों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के यहां ईडी ने छापा मारा है। बता दें कि सांसद संजय सिंह इस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दूसरे दलों के नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली से बाहर गए हुए हैं। इस बीच उनके करीबियों पर शिकंजा कस रहा है।

संजय सिंह ने ईडी की इस कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है और कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर ईडी अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा, मैंने मोदी सरकार की ईडी की तानाशाही और गुंडागर्दी को पूरे देश के सामने उजागर कर दिया। इस बात का सच पूरे देश के सामने रखा कि ईडी किस तरह अपनी संस्था का दुरुपयोग करके, अपनी ताकत का दुरुपयोग करके जबरदस्ती शराब घोटाले में लोगों फंसाने की कोशिश कर रही है। जब उनको कुछ नहीं मिला, मुझसे उन्होंने गलती मानी। अब मेरे सहयोगियों के घर छापेमारी कर रही है।

उन्होंने आगे कहा, आज सुबह पता चला कि मेरे साथियों के घर छापेमारी की गई है। मैं ईडी को बताना चाहता हूं कि किसी भी तरीके से कोई भी हथियार अपनाना है, अपना लो, तुम्हारे सामने ना रुकुंगा, ना झुकुंगा। मोदी सरकार के सामने कोई भी समझौता हम करने वाले नहीं हैं। आपसे लड़ेंगे आपको उजागर करेंगे पूरे देश के सामने कि ईडी का किस तरह से दुरुपयोग हो रहा है। इसको उजागर करके रहूंगा। भले ही सर्वोच्च न्यायालय में जाना पड़े या उच्च न्यायालय में जाना पड़े। दादागिरी और तानाशाही के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगा।

संजय सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, ये जबरदस्ती की तानाशाही जो मोदी सरकार के इशारे पर ईडी कर रही है। मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं, आप सारे हथकंड़े अपना लो, मेरे खिलाफ आपको कुछ नहीं मिला। अब मेरे साथियों के घर छापेमारी मुझे प्रताड़ित करने की कोशिश को कतई भी जारी नहीं रखा जाएगा और इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।

Latest News

Latest News