PTB News

Latest news
कपूरथला में CIA इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार, लाखों की डील से जुड़ा है मामला, जालंधर से सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा के घर पर पड़ी विजिलेंस विभाग की रेड, मचा हड़कंप, PCM SD कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी प्रतिभा खोज परीक्षा (सी... बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में इनोसेंट हार्ट्स ने अपनी फाउंडर डायरेक्टर स... हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भेंट, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट, देश के प्रसिद्ध बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान की सुरक्षा में हुई चूक, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर पुलिस, पंजाब, बाजवा डेवलपर्स के मालिक के खिलाफ ED की बड़ी करवाई, सर्च ऑपरेशन जारी, करोड़ों की ठगी से जुड़ा है ... पंजाब, फिर चली गोलियां, पुरानी रंजिश के चलते किया हमला, 3 पर दर्ज हुई FIR,
Translate

पंजाब, प्रसिद्ध कॉलेज के प्रधान व उद्योगपति ने की राम मंदिर को लेकर टिप्पणी टिपण्णी, वकीलों ने भेजा लीगल नोटिस,

punjab-ludhiana-businessman-ramgarhia-girls-college-head-ranjodh-singh-ayodhya-temple-controversy-lawyers-sent-notice-case

.

PTB Big न्यूज़ लुधियाना : लुधियाना शहर के प्रमुख उद्यमी व रामगढ़िया गर्ल्स कॉलेज के प्रधान रणजोध सिंह विवादों में घिर गए हैं। रणजोध सिंह ने फेसबुक पेज पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर टीका-टिप्पणी की, जिसका सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हुआ और कई लोगों ने इस तरह की पोस्ट डालने को लेकर कमेंट किए, जिसके बाद रणजोध सिंह ने यह पोस्ट डिलीट कर दी।

.

.

लेकिन, तब तक रणजोध के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे। रणजोध को वकीलों ने लीगल नोटिस भेज दिया। वकीलों ने नोटिस में रणजोत सिंह को तीन दिन में सार्वजनिक माफी न मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। हिंदू वेलफेयर एंड लीगल कमेटी हिंदू लीगल सेल प्रधान एडवोकेट अमित राय के अलावा वकील हर्ष शर्मा, प्रदीप कपूर, कुणाल वोहरा, बलविंदर राय, कुणाल चौधरी ने वकील R.K मौर्या के माध्यम से नोटिस भेजा है।

.

punjab-ludhiana-businessman-ramgarhia-girls-college-head-ranjodh-singh-ayodhya-temple-controversy-lawyers-sent-notice-case

.

कहा कि रणजोध सिंह की ओर से की गई टिप्पणी अपमानजनक है। इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। राम मंदिर की बधाई, लगते हाथ अब हनुमान सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल, लक्ष्मण IIT और सीता जी गर्ल्स कॉलेज भी खोल दो, भला होगा। वहीं एक हिन्दू नेता के मुताबिक एक तरफ तो रणजोध सिंह अपने कॉलेज में प्रोग्राम के दौरान प्रभु राम जी की अच्छाइयों का बखान करते हैं,

.

.

वहीं दूसरी तरफ पूरे देश का माहौल राममय देखकर जलन भी महसूस कर रहे हैं, जो उनकी फेसबुक पोस्ट में दिखी है। हिन्दू नेता ने कहा कि रणजोध सिंह को पता होना चाहिए कि हिंदू समाज सिर्फ मंदिर ही नहीं बनाता है, बल्कि कॉलेजों व अस्पतालों का संचालन भी करता है। उन्होंने कहा कि रणजोध सिंह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। यदि माफी नहीं मांगते तो हिन्दू नेता इसके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे।

.

.

Latest News