PTB Big न्यूज़ लुधियाना : लुधियाना शहर के प्रमुख उद्यमी व रामगढ़िया गर्ल्स कॉलेज के प्रधान रणजोध सिंह विवादों में घिर गए हैं। रणजोध सिंह ने फेसबुक पेज पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर टीका-टिप्पणी की, जिसका सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हुआ और कई लोगों ने इस तरह की पोस्ट डालने को लेकर कमेंट किए, जिसके बाद रणजोध सिंह ने यह पोस्ट डिलीट कर दी।
. .लेकिन, तब तक रणजोध के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे। रणजोध को वकीलों ने लीगल नोटिस भेज दिया। वकीलों ने नोटिस में रणजोत सिंह को तीन दिन में सार्वजनिक माफी न मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। हिंदू वेलफेयर एंड लीगल कमेटी हिंदू लीगल सेल प्रधान एडवोकेट अमित राय के अलावा वकील हर्ष शर्मा, प्रदीप कपूर, कुणाल वोहरा, बलविंदर राय, कुणाल चौधरी ने वकील R.K मौर्या के माध्यम से नोटिस भेजा है।
.
कहा कि रणजोध सिंह की ओर से की गई टिप्पणी अपमानजनक है। इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। राम मंदिर की बधाई, लगते हाथ अब हनुमान सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल, लक्ष्मण IIT और सीता जी गर्ल्स कॉलेज भी खोल दो, भला होगा। वहीं एक हिन्दू नेता के मुताबिक एक तरफ तो रणजोध सिंह अपने कॉलेज में प्रोग्राम के दौरान प्रभु राम जी की अच्छाइयों का बखान करते हैं,
. .वहीं दूसरी तरफ पूरे देश का माहौल राममय देखकर जलन भी महसूस कर रहे हैं, जो उनकी फेसबुक पोस्ट में दिखी है। हिन्दू नेता ने कहा कि रणजोध सिंह को पता होना चाहिए कि हिंदू समाज सिर्फ मंदिर ही नहीं बनाता है, बल्कि कॉलेजों व अस्पतालों का संचालन भी करता है। उन्होंने कहा कि रणजोध सिंह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। यदि माफी नहीं मांगते तो हिन्दू नेता इसके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे।
. .