PTB Political न्यूज़ दिल्ली : C-वोटर ओपिनियन पोल 2024 : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब की सियासत बंटी हुई है। यहां आम आदमी पार्टी के भगवंत मान की सरकार है। लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और उससे पहले लोगों को यह जानने की जल्दी है कि पंजाब की सत्ता किसे मिलेगी। इसी के चलते देश एक बड़े मीडिया ग्रुप ने लोगों के दिलों में झांकने की कोशिश की है कि आखिर में लोग इस बार पंजाब की सत्ता किसे सौंपना चाहते हैं।
. .आपको बता दें कि ये आंकड़े काफी दिलचस्प हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। सर्वे में बीजेपी पंजाब लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक सीट जीतती दिखाई दे रही है। यह सिर्फ लोगों यानि C-वोटर के अनुसार आंकड़ों से पता चला है। इसके साथ ही कांग्रेस को पांच, आम आदमी पार्टी को छह और अकाली दल को एक सीट मिल रही है। इस सर्वे को हम और कोई भी मीडिया ग्रुप पुख्ता नहीं करता है यह एक C-वोटर की राय है,
.
.जबकि चुनाव के बाद सही आंकड़ों का पता चलेगा। ऐसे में पंजाब में कुल लोकसभा सीटें-13 हैं जिनमें से बीजेपी को 1 सीट, कांग्रेस को 5 सीटें, आप पार्टी को 6 सीटें, अकाली दल को 1 सीट मिल सकती है, सीटें इससे ज्यादा होंगी या काम इसका तो चुनावों के रिजल्ट आने पर पता चलेगा। वहीं अन्य को 0 सीटें मिल रही हैं। कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा वोट शेयर है, जबकि बीजेपी के पास सबसे कम वोट शेयर है। वहीं अगर वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के मुताबिक सबसे ज्यादा 30 फीसदी वोट कांग्रेस के खाते में जा रहे हैं।
.इसके साथ ही आम आदमी पार्टी को 27 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। इसके अलावा अकाली दल को 17 फीसदी और बीजेपी को 16 फीसदी वोट शेयर ही मिल सकता है व अन्य को भी 10 फीसदी वोट मिल सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है पंजाब में 13 सीटों में से बीजेपी – 16%, कांग्रेस- 30%, आप- 27%, अकाली दल- 17%, अन्य – 10% वोट मिल सकते हैं। अब देखना काफी दिलचस्प होगा की पंजाब में मौजूद आम आदमीं पार्टी द्वारा किये गए अभी तक कामों पर आम जनता कितना भरोसा करते हुए उनको सबसे ज्यादा प्रतिशत दिलाती है जबकि बीजेपी, कांग्रेस व अकाली दल को लोग कितना पसंद करते हैं।
. .