PTB News

Latest news
बड़ी ख़बर, कांग्रेस नेता द्वारा दायर रिट याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को भेजा... गूगल मैप ने फिर से भटकाए कार सवार श्रद्धालु, बिजली के खंभे के साथ हुई भीषण टक्कर, मेहंदीपुर बालाजी में मंदिर एक साथ 4 शव मिलने से फैली सनसनी, मचा हड़कंप, नामांकन से पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, अब चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, Share बाजार में फिर देखने को मिली बहार, निवेशकों के खिले चेहरे, Board Exam देने वाले छात्रों के लिए अच्छी ख़बर, अब नहीं होंगे Fail इनोसेंट हार्ट्स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मनाई गई "बेटियों की लोहड़ी" केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त,
Translate

जालंधर से बड़ी खबर, शादी समारोह में आए युवक की हुई संदिग्ध अवस्था में मौत,

jalandhar-18-year-old-youth-death-under-suspicious-situation-during-wedding

PTB Sad न्यूज़ जालंधर : पंजाब के जालंधर में श्री गुरु रविदास नगर में शादी समारोह में आए 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव भोजोवाल के रहने वाले ओमसी कैले पुत्र हरविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना डिवीजन नंबर-1 के एसएचओ जसविंदर सिंह ने बताया कि मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

.

.

पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का कारण क्लियर हो पाएगा। फिलहाल कैले का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। पुलिस को दिए गए बयानों में मृतक युवक के पिता हरविंदर सिंह ने कहा कि उनका बेटा, मां और बहनों के साथ मकसूदा के श्री गुरु रविदास नगर में अपनी मौसी के घर शादी में आया था। शाम को अन्य पारिवारिक सदस्य शादी से लौट आए थे, मगर कैले वहीं पर रुक गया था। उसने पिता से कहा था कि वह रात में यहीं रहेगा और सुबह लौट आएगा।

.

jalandhar-18-year-old-youth-death-under-suspicious-situation-during-wedding

.

सुबह सूचना मिली कि कैले की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल लाया गया है। वह तुरंत उसके अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदारों ने उन्हें बताया था कि रात में कैले घर के अंदर ही सोया था। जब सुबह नहीं उठा तो परिवार ने उठाने की कोशिश की, मगर उसने कोई जवाब नहीं किया। जिसके बाद परिवार उसे अस्पताल ले गया। जहां उसकी मौत हो गई।

.

.

मृतक के पिता हरविंदर ने पुलिस को बताया कि कैले को पहले भी एक बार अटैक आ चुका है। मगर तब वह ठीक हो गया था। परिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद वापस सौंप दिया गया है। कैले की मौत से शादी वाले घर में मातम छा गया था। एसएचओ जसविंदर सिंह ने कहा- कैले से मुंह से झाग निकल रही थी और उसके नाक से खून निकला हुआ था। जिसके चलते उसका पोस्टमार्टम करवाया गया है।

.

.

Latest News