PTB News “शिक्षा” : कौशल केन्द्र के अन्तर्गत कोर्स उपलब्ध करवाने वाले सर्वश्रेष्ठ संस्थान हंसराज महिला महाविद्यालय ने यह प्रमाणित कर दिया है कि भविष्य में स्किल्ड वर्क फोर्स की ही जरूरत रह जाएगी। हंसराज महिला महाविद्यालय में तीन एम.वॉक प्रोग्राम-वेब टेक्नालिजी एंड मल्टीमीडिया, कास्मेटालिजी एंड वैलनेस, मैंटल हैल्थ काउंसलिंग तथा आठ बी.वॉक प्रोग्राम-बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस, वेब टेक्नालिजी एंड मल्टीमीडिया, कास्मेटालिजी एंड वैलनेस, फैशन टैक्नालिजी, जर्नलिजम एंड मीडिया, मेंटल हैल्थ काउंसलिंग, ई-कामर्स एंड डिजीटल मार्किटिंग, योगा एंड फिटनेस सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं।
. .प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि +2 पास किसी भी आयु वर्ग की महिला/छात्रा इन कोर्सों में दाखिला ले सकती है। इन कोर्सों का सिलेबस संबंधित सेक्टर स्किल काउंसिल तथा इंडस्ट्री पार्टनर के साथ मिलकर बनाया गया है ताकि इंडस्ट्री-अकादमिया अंतर को कम किया जा सके। छात्राओं में बेहतरीन इंडस्ट्री एक्सपोजर दिया जाता है। कालेज ने 100 से भी अधिक इंडस्ट्री पार्टनर के साथ तथा 9 सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ एमओयू साइन किया हुआ है।
.
.इन कोर्सों में मल्टीपल एंट्री व एग्जिट की सुविधा भी उपलब्ध है। कोर्स पूरा होने के बाद एनईपी-2020 के अनुसार क्रैडिट अकादमिक बैंक में स्टोर भी हो जाते हैं। कालेज के पास इंफ्रास्ट्रक्चर व बेहतरीन लैब्स की सुविधा है। यह बताना जरूरी हो जाता है कि बी.वॉक व एम.वॉक कोर्स ग्रैजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के समान ही है।
. .प्राचार्या डॉ. सरीन ने कहा कि छात्राओं को दोहरा लाभ मिलता है। यूनिवर्सिटी से डिग्री तथा सेक्टर स्किल काउंसिल से सर्टीफिकेशन जो कि वैश्विक स्तर पर मान्य है। यह कोर्स छात्राओं को उचित स्किल प्रदान कर सफल उद्यमी बनाने के योग्य बनाते हैं। कोर्स पूरा होने पर शत-प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए असिस्टेंस भी दी जाती है। बहुत सी छात्राएं पहले ही प्लेसमेंट प्राप्त कर चुकी हैं।
. .