PTB Big न्यूज़ मोहाली : मोहाली के खरड़ के सबसे प्रसिद्धसन्नी एन्क्लेव के मालिक को CIA स्टॉफ ने 420 के मामले मेँ गिरफ्तार किया है ऐसा सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीते साल 2022 मेँ यह मामला सामने आया था जब 2015 मेँ एक व्यक्ति द्वारा स्थानीय पुलिस मेँ यह शिकायत दी गई थी कि बिना उसकी जानकारी के नक्शे मेँ बदलाव कर दिया गया।
इस मामले मेँ उस समय भी गिरफ़्तारी हुई थी और उस समय भी IPC की धारा 420 लगाई थी थी। वहीं अब सूत्रों के हवाले व पुलिस के सूत्रों से अभी यह पुष्टि नहीं की गई है की यह मामला पुराना है या फिर नया कोई और मामला है, लेकिन आपको यह भी बता दें की इससे पहले जो मामला सामने आया था उस मामले मेँ 42 चेक जोकि करीब 2 करोड़ के थे बाउंस होने के मामले मेँ पिता-पुत्र के खिलाफ शिकायत के बाद कोर्ट मेँ पेशी भी आरोपियों की हुई थी।
वहीं सूत्र बताते हैं की सन्नी एन्क्लेव के मालिक जरनैल सिंह और सन्नी बाजवा के खिलाफ मामला उस समय दर्ज किया गया था और आज एक मालिक को CIA द्वारा गिरफ्तार किये जाने की खबर सामने आ रही है, फ़िलहाल सूत्र यह जानकारी जुटाने मेँ लगे हैं की यह गिरफ़्तारी किस मामले को लेकर CIA द्वारा की गई है, और क्यों? आपको यह भी बता दें की एक साल पहले जो मामला सामने आया था उस मामले मेँ पुलिस ने IPC की धारा 406, 420, 120-B लगाई गई थी।