PTB City न्यूज़ जालंधर : वैसे तो जालंधर शहर बहुत से कामों के लिए जाना जाता है लेकिन बीते कुछ सालों से लोगों के बढ़ते लजीज पकवानों की तरफ रुझानों को देखते हुए धीरे-धीरे यह शहर Fast Food की हर किस्म के जायकेदार पकवानों की खासियत से भी प्रसिद्ध होता जा रहा है /
.अभी तक जालंधर शहर में हजार से भी ज्यादा ऐसे अलग-अलग किस्म के रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे और फास्टफूड कॉर्नर खुल चुके हैं जहां शहर की जनता जाकर अपना मनपसंद खाने या फिर फासफूड का लुत्फ़ उठाते हैं / ऐसे में अब जालंधर वासियों के लिए एक अलग किस्म का रेस्टोरेंट जिसको Tasty Hub का नाम दिया गया है Fast Food के शौकीनों के लिए खुल चूका है / यह रेस्टोरेंट जालंधर शहर के बीचों बीच बने किशनपुरा चौंक के खोला गया है /
.इस Tasty Hub का उद्घाटन बड़े ही सादे ढंग से धार्मिक रीति रिवाज़ के साथ पुजार अर्चन कर खोला गया / Tasty Hub की शुभारंभ पर सिर्फ Tasty Hub के Owner Sunil Bagga व उनके परिवार सदस्य और करीबी ही मौजूद थे / इस दौरान PTB News के साथ खास बातचीत करते हुए Tasty Hub के मालिक Sunil Bagga ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रेस्टोरेंट के खोलने का मन काफी सालों से था, लेकिन सही स्थान और सही समय ना मिलने की वजह से इस रेस्टोरेंट को खोलने में काफी समय लग गया /
.
उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस रेस्टोरेंट में स्वाद का तड़का ऐसा है कि अभी से ही लोग इसकी तारीफ करने लगे हैं, उसका सबसे बड़ा कारण यह है हमारे रेस्टोरेंट में पढ़े लिखे और अनुभवी शेफ मौजूद हैं जो जायकेदार Fast Food बनाने का अनुभव रखते हैं / उन्होंने आगे यह भी कहा कि खाना बना और सभी को खिलाना मेरा भी शौक रहा है तो मुझे इसमें ज्यादा ख़ुशी होगी की मै खुद इस Tasty Hub Restaurant में सभी के स्वाद का ख्याल रख सकूं /
.उन्होंने अंत में यह भी कहा कि इस रेस्टोरेंट में सभी के स्वाद का ध्यान रखते हुए हर किस्म के Fast Food आईटम्स का खास ख्याल रखा गया है / यही नहीं गोलगपे के शौकीनों के लिए भी कई तरह की चटकारेदार चटनी भी स्वाद अनुसार रखी गई है / वहीं बर्थडे पार्टी व किटटी पार्टी के लिए भी अलग से इंतजाम किया गया है व साथ ही लोगों की सुविधा के लिए होम डिलीवरी भी उपलब्ध है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें