As inclement weather hits District Administration Ghanshyam Thori ensures safety of farmers golden grains from rain Provides Tarpaulins at all purchase centers to cover heaps of wheat Jalandhar
गेहूँ के ढेरों को ढकने के लिए सभी मंडियों में तरपालें करवाई उपलब्ध,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ जालंधर : मौसम में आए बदलाव कारण किसानों की सोने जैसी गेहूँ की फ़सल को बचाने की वचनबद्धता के अंतर्गत ज़िला प्रशासन ने मार्केट समितियों और ख़रीद एजेंसियों के आधिकारियों को गेहूँ के ढेरों को ढकने के लिए ज़रूरी तरपालें उपलब्ध करवाई है /
. .इस बारे में जानकारी देते हुए ज़िला ख़ुराक और सिविल स्पलाई कंट्रोलर स.नरिन्दर सिंह ने बताया कि जिलाधीश जालंधर घनश्याम थोरी के आदेशों पर तूफ़ान और बेमौसमी बरसात को देखते आज सुबह से ही ज़िले की सभी मंडियों में ज़रुरी प्रबंध किये गए थे /
..
उन्होंने आगे बताया कि ज़िले में बेमौसमी बरसात से पहले सभी अनाज मंडियों में ज़रूरी तरपालों का प्रबंध किया गया था / उन्होंने बताया कि मंडी बोर्ड और ख़रीद एजेंसियों के स्टाफ की तरफ से गेहूँ के ढेरों और गेहूँ के भरे हुए बोरों को बरसात शुरू होने से पहले ही ढक दिया गया था, जिससे गेहूँ का कोई नुक्सान न हो सके /
. .उन्होंने बताया बेमौसमी बरसात कारण किसानों को कोई मुश्किल का सामने न करना पड़े को ध्यान में रखते पहले ही पूरे स्टाफ की डियूटी लगा दी थी / उन्होंने आगे बताया कि ज़िला प्रशासन ज़िले में गेहूँ की निर्विघ्न और सुचारू ढंग के साथ ख़रीद करने के लिए वचनबद्ध है / उन्होंने कहा कि पूरी ख़रीद प्रक्रिया दौरान किसानों की सहायता में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी, क्योंकि ज़िले में गेहूँ की ख़रीद, उठवाई और ख़रीदी फ़सल की समय पर अदायगी पूरे ज़ोरों से चल रही है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
As inclement weather hits District Administration Ghanshyam Thori ensures safety of farmers golden grains from rain Provides Tarpaulins at all purchase centers to cover heaps of wheat Jalandhar