.
.
attacks on arvind kejriwal with chilli powder at delhi secretariat India
केजरीवाल की पत्नी ने किसे ठहराया इस घटना में जिम्मेदार, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Political न्यूज़ नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है / मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय के अंदर हमला हुआ है / केजरीवाल पर एक अनजान शख्स ने मिर्ची पाउडर फेंका. इस हमले में अरविंद केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया / जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री लंच के लिए अपने चेंबर से निकल कर घर जा रहे थे, इसी दौरान हमला करने वाला शख्स बात करने के बहाने करीब आया /
.
.
हमला करने वाले शख्स अनिल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, हमलावर की उम्र 42 साल के आस पास बताई जा रही है / जानकारी के मुताबिक गोली मारने की भी धमकी दी / सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर ने कहा कि मैंने फेसबुक पहले ही हमला करने की जानकारी दी थी /

हमले के बाद दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं / दिल्ली सचिवालय में अंदर जाने के लिए किसी को भी कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है / ऐसे में सवाल है कि हमला करने वाला शख्स अपने साथ मिर्ची पाउडर लेकर मुख्यमंत्री के पास कैसे पहुंच गया /
.
इस बीच अरविंद केजरीवाल पर हमले की सारी घटना सीसीटी वीडियो में कैद हो गई / पुलिस सूत्रों के मुताबित आरोपा का कहना है कि वो केजरीवाल से मिलने गया था और उसका मकसद मिर्ची पाउडर से हमला करना नहीं था, लेकिन जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी पहले केजरीवाल के पैर छूने के लिए झुकता है और फिर अचानक मिर्ची पाउडर से हमला कर देता / इस धक्कामुक्की में केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया /
.
.
केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने हमले के लिए दिल्ली पुलिस की चूक को जिम्मेदार ठहराया है / सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”धिक्कार है ऐसी पुलिस पर, जिनके बच्चों और परिवार के लिए दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार रही है और वही पुलिस बीजेपी के कहने पर अपने मुख्यमंत्री की सुरक्षा नहीं कर पाती.”
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
attacks on arvind kejriwal with chilli powder at delhi secretariat India