PTB News

Latest news
पंजाब में होगा 'स्टार वॉर', इस लोकसभा सीट पर, कंगना रनोट और परिणीति चोपड़ा को कहां से मिल सकता है टिक... पंजाब सरकार द्वारा किसानों की डिमांड पूरी करने के बावजूद किसान कर सकते हैं चक्का जाम, कब से और क्यों... जालंधर PAP में आयोजित कल्चरल कार्यक्रम में बतौर मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए पंजाब के मुख्यमं... स्पैशल DGP IPS अर्पित शुक्ला ने राज्य से गैंगस्टरों, समाज विरोधी तत्वों और नशा तस्करों के सफाए के लि... इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां द्वारा दूसरा वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह आयो... एच.एम.वी. की छात्राओं ने संविधान दिवस समारोह में लिया भाग, इनोसेंट हार्ट्स के 'इनोकिड्स के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि एक दिसंबर(ऑनलाइन ही भर सकेंगे फॉर्म), एच.एम.वी. में बैंकिंग साफटवेयर फिनेकल पर कार्यशाला का आयोजन, के.एम.वी. की छात्राओं ने इंटर-कॉलेज बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में पूरे पंजाब की 35 टीमों में से हासिल... पंजाब, ज़मीन का तबादला और इंतकाल दर्ज करने के बदले रिश्वत लेते पटवारी को विजीलैंस ब्यूरो ने किया काब...

जालंधर से बड़ी ख़बर, बढ़ रहा है जिले में इस भयानक बीमारी का खतरा, यह लक्षण हैं तो समय पर करवा लें इलाज,

big-news-jalandhar-the-risk-of-dengue-disease-is-increasing-in-the-district-health-news

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर में इन दिनों एक भयानक बीमारी का केहर लोगों के घरों से अस्पताल तक पहुंचें से स्वास्थ्य विभाग के लिए भी सिरदर्द बनता जा रहा है, ऐसे में जिले में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बीते शुक्रवार की बात करें तो 4 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें 2 मरीज जालंधर और 2 अन्य जिलों से संबंधित है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक केसों की गिरनती 120 हो गई है, हालाँकि प्राइवेट अस्पताल में मरीजों की संख्या कितनी है यह कहना अभी मुश्किल है।

.

.

डेंगू के लक्षणों की बात की जाये तो:–

-सिरदर्द
-मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
-उल्टी
-जी मिचलाना
-आंखों में दर्द होना
-त्वचा पर लाल चकत्ते होना
-ग्लैंड्स में सूजन होना

.

.

इन सभी लक्षणों के होने पर मरीज को तुरंत अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाना चाहिए। डेंगू के प्राथमिक सोर्स होते हैं एडीज मच्छर जो की रुके हुए पानी में पनपते हैं। आपके घर में मच्छरों के प्रजनन के जोखिम को कम करने के लिए घर में जहां पानी भरा हुआ है उन स्थानों को खत्म करें और रुके हुए पानी को तुरंत साफ करें साथ ही नाली और पानी निकलने वाले पाइपों की भी सफाई करें।

.

वहीं अगर खुली त्वचा पर मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाने से मच्छर के काटने की संभावना काफी कम हो सकती है। अगर आपके एरिया या घर में मच्छर ज्यादा हैं तो मच्छर से बचाने वाली क्रीम का उपयोग करें। ध्यान रखें कि उनमें DEET, पिकारिडिन, सिट्रोनेला और नींबू नीलगिरी का तेल जरूर शामिल हों।

.

Latest News

.

वहीं अपने घरों में मच्छरों को आने से रोकने के लिए खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें, साथ ही मच्छरदानी का उपयोग करें। ये मच्छर से बचाने के लिए सबसे अच्छा उपाय हो सकते हैं। इसके अलावा, घर के अंदर ठंडा वातावरण बनाए रखने के लिए पंखे या एयर कंडीशनिंग का उपयोग करें क्योंकि ठंडे मौसंम में मच्छरों की गतिविधि कम हो जाती है।