PTB News

Latest news
Budget 2025 : रेलवे से लेकर आम जनता को मिल सकते हैं कई तोहफे, पंजाब के नामी Immigration एजेंट के घर पर हुई NIA की छापेमारी, DGP अर्पित शुक्ला पहुंचे अचानक जालंधर, थानों का किया निरीक्षण, कहा कुछ कहा, जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल को पंजाब के एजुकेशन मिनिस्टर से मिला ‘एक्सिलैंस इन अकैडमिक्स अवार्ड CBI के DSP को किया अढ़ाई करोड़ की रिश्वत मामले में गिरफ्तार, जालंधर में रोडवेज बस ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर, एक की हालत गंभीर, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां का जेकेएस साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन, सेंट सोल्जर ग्रुप द्वारा मनाई गई प्रभु श्री राम मंदिर की पहली वर्षगांठ, आईवी वर्ल्ड स्कूल ने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस जी से प्राप्त किया 'आउटस्टैंडिंग सपोर्ट ... एच.एम.वी. ने जीती जीएनडीयू इंटर कालेज हैंडबाल चैंपियनशिप,
Translate

जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल को पंजाब के एजुकेशन मिनिस्टर से मिला ‘एक्सिलैंस इन अकैडमिक्स अवार्ड

chairman-sanjeev-vasal-receiving-excellence-in-academics-award-from-harjot-singh-bains-education-minister-government-of-punjab

PTB News शिक्षा : स्थानीय जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल को चंडीगढ़ में हुए ‘एजुकेशन कन्कलेव’ में पँजाब के एजुकेशन मिनिस्टर हरजोत सिँह बैँस से मिला ‘एक्सिलैंस इन अकैडमिक्स अवार्ड वासल एजुकेशन द्वारा संचालित स्थानीय जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल अपनी उपलब्धियों तथा बढ़िया प्रदर्शन के कारण दिन प्रतिदिन तरक्की करते हुए नई ऊँचाईयां छू रहा है। 

.

वासल एजुकेशन के चैयरमैन श्री संजीव वासल को चंडीगढ़ में सम्पन्न हुए भव्य समारोह भव्य समारोह ‘एजुकेशन कन्कलेव में पँजाब के एजुकेशन मिनिस्टर हरजोत सिँह बैँस के हाथों सम्मानित किया गया, मौका था जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल होशियारपुर के लिए ‘एक्सिलैंस इन अकैडमिक्स अर्वाड ग्रहण करना। 
गौरतलब है कि पिछले साल वासल एजुकेशन के चैयरमैन श्री संजीव वासल को देश के महानतम लीडर तथा वासल एजुकेशन को

.

.

देश के महानतम ब्राँड के शीर्षक से नवाज़ा गया है। जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल अपनी बेहतरीन शिक्षा तथा परिणामों के लिए जाना जाता है और इस लिए ही इस अर्वाड से नवाज़ा गया है। सत्र 2023-24 में आए कक्षा बारवहीं के परिणामों में स्कूल की छात्रा जपलीन कौर 98। प्रतिशत अंक लेकर संपुर्ण होशियारपुर जिले में टापर रही। संजीव वासल ने कहा-इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल, समूह स्टाफ की मेहनत तथा अभिभावकों के सहयोग को जाता है।

.

गौरतलब है ऐसे आयोजन मे प्रत्येक वर्ष शिक्षा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में स्कूलों को कड़े मापदंडों पर परखते हुए मान्यता तथा अवार्ड देती है। इस अवसर पर वासल एजुकेशन के प्रधान के.के वासल, चैयरमैन संजीव वासल, वाइस प्रैज़िडेंट श्रीमती ईना वासल, CEO राघव वासल एवं डायरैक्टर श्रीमती अदिति वासल ने शुभकामनाएं दी तथा कहा-आगे भी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शैक्षनिक तथा गैर शैक्षनिक से जुड़े समग्र विकास के लिए

.

.

स्कूल कई नई योजनाओं पर काम कर रहा है। गुणवत्ता शिक्षा की हर सुविधा के साथ साथ इण्टरनैशनल खेलों के प्लैटर्फाम भी स्कूल में मौजूद है जिसमें वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन कोर्ट, बास्किटबाल कोर्ट, फुटबाल ग्राउंड तथा स्विमिंग पूल वर्णण योग्य है।स्कूल में 800 सीटों वाला वर्ल्ड क्लास आडिटोरियम छात्रों के आत्म विश्वास तथा स्टेज/बोलने की कला को निखारने में अहम भूमिका निभाता है। यहां स्कूल की ट्राँर्स्पोट व्यवस्था का वर्णन करें तो वह भी बेहतरीन है।

.

Latest News