PTB News

Latest news
बड़ी ख़बर, औरंगजेब विवाद के बाद देश के इस शहर में भड़की हिंसा, पंजाब के थानों में अब दो साल का होगा मुंशी का कार्यकाल, SSP व SHO के परफामेंस की होगी Study, DGP पंज... King of Robotic Knee Replacement के माहिर डॉ. हरप्रीत सिंह को किया गया Germany में आमंत्रित, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप इंस्टीट्यूट्स 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ फिर से चमका इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के छात्रों ने एपी रिफाइनरी प्राइवेट ल... एच.एम.वी. चिकित्सीय गठबंधन पर वर्कशाप का आयोजन, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों का रहा 100% परिणाम, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सतत ऊर्जा के लिए बायोगैस उत्पादन पर कार्यशाला का किया गया आयोजन, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अभिभावक-शिक्षक बैठक का किया आयोजन, पुलिस में योग्यता परीक्षा से होगी थानों में SHO की नियुक्ति, आखिर क्यों लागू किया गया नियम,
Translate

राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप नई ‘मुसीबत’ में फंसे, दर्ज हुई FIR, मस्क की भी बढ़ी मुश्किलें!

donald-trump-faces-a-new-trouble-as-soon-as-he-becomes-president-case-filed-elon-musk-troubles-also-increase

.

PTB Big न्यूज़ वशिंगटन : बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। शपथ लेते ही उन्होंने ताबड़तोड़ कई फैसले भी लिए हैं और उसे तुरंत लागू करने की भी बात कही है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण के कुछ ही समय बाद एक मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्पलॉइज (AFGE) और नॉन प्रॉफिट पब्लिक सिटिजन ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीशिएंसी (DOGE)

.

.

योजना के बारे में उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इस योजना का नेतृत्व एलन मस्क कर रहे हैं, और इसका उद्देश्य सरकारी खर्चों में कमी करना है। बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने DOGE योजना का प्रस्ताव किया है, जिसका मकसद सरकारी खर्चों में 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती करना है। इस योजना के कारण सरकारी कर्मचारियों में नौकरी जाने का डर बढ़ गया है। AFGE (अमेरिकन फेडरल कर्मचारी संघ) का कहना है कि DOGE योजना संघीय नियमों का पालन नहीं कर रही है।

.

इसीलिए, AFGE ने कोर्ट से अपील की है कि DOGE को सलाहकार समिति की तरह काम करने से रोका जाए, जब तक वह जरूरी नियमों का पालन नहीं करती। वहीं, एलन मस्क को अब डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीशिएंसी का जिम्मा सौंपा गया है। मस्क की योजनाओं को लेकर कुछ चिंताएं हैं, क्योंकि ये सरकारी कर्मचारियों की नौकरियों और उनके हितों पर असर डाल सकती हैं। AFGE ने इस पर आपत्ति जताई है और कहा है कि इस योजना के तहत कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

.

.

हो सकता है। शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को ‘लिबरेशन डे’ बताया और कहा कि अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ शुरू हो गया है। ट्रंप ने अपने प्राथमिक एजेंडे ‘अमेरिका प्रथम’ पर जोर देते हुए कहा कि वे देश को सुरक्षित, किफायती और ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए साहसिक कदम उठाएंगे। उन्होंने बाइडन प्रशासन की नीतियों को बदलने और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कार्यकारी आदेशों की भी घोषणा की।

.

Latest News