PTB News

Latest news
पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन के आह्वाहन पर एचएमवी यूनिट के सदस्यों ने काले बैज लगाकर किया रो... ISI trying to disrupt peace and harmony of the state after Punjab Government's decisive war against ... पंजाब शिक्षा क्रांति, कैबिनेट मंत्री द्वारा 26.78 लाख रुपये के विकास प्रोजैक्ट समर्पित जालंधर, पंजाबी गायक हंसराज हंस की पत्नी को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे, पंजाब के मुख्यमंत्री व कई ... इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने थ्रिलिंग एडवेंचर कैंप में सीखा टीमवर्क और साहस, एचएमवी में स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की ओर से विस्तारक संभाषण का आयोजन, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का बी.ए.बी.एड. डिपार्टमेंट का परिणाम अत्यन्त उत्कृष्ट रहा, वैसाखी पावन पर्व पर आईवी वर्ल्ड स्कूल में भावपूर्ण पाठ श्री सुखमनी साहिब जी का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा की राजविंदर कौर ने विश्वविद्यालय परीक्षा में मेरिट में स्थान हासि... Share Market में देखने को मिली तूफानी तेजी, निवेशकों की लगी चांदी,
Translate

जालंधर शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर हाईकोर्ट ने दिए सख्त आदेश,

chandigarh-high-court-takes-strict-stand-on-prostitution-going-on-in-spa-centers-orders-to-make-concrete-comprehensive-policy-punjab

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने स्पा और मसाज सेंटरों में अवैध गतिविधियों और देह व्यापार की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए पंजाब सरकार को तीन महीने के भीतर इनके संचालन के लिए एक ठोस और व्यापक नीति तैयार करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस नीति के माध्यम से मासूम महिलाओं का शोषण रोका जाए और आमजन के हितों की रक्षा सुनिश्चित हो।

.

.

यह निर्देश जालंधर के कुछ ब्यूटी पार्लर, मसाज और स्पा सेंटर चलाने वालों द्वारा दाखिल एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया गया। याचिकाकर्ताओं ने पुलिस द्वारा परेशान किए जाने और अनावश्यक हस्तक्षेप का आरोप लगाया था। हालांकि, अदालत ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए जवाब के आधार पर पाया कि याचिकाकर्ताओं की शिकायतों के साथ-साथ राज्य की ओर से भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

.

केंद्रों की आड़ में वेश्यावृत्ति और मानव तस्करी का गोरखधंधा राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि जालंधर में कई FIR दर्ज की गई है, जिनमें स्पा और मसाज सेंटरों की आड़ में देह व्यापार के रैकेट पकड़े गए हैं। सरकार ने कहा कि कुछ लोग इन केंद्रों की आड़ में वेश्यावृत्ति और मानव तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त पाए गए हैं। जस्टिस कुलदीप तिवारी ने कहा कि केवल एक कमिश्नरेट की रिपोर्ट के आधार पर ही यह प्रतीत होता है

.

.

कि यह समस्या पूरे राज्य में फैली हुई है। उन्होंने कहा कि यह कोई अलग-थलग घटना नहीं है, बल्कि इससे जुड़े मामले अन्य राज्यों में भी न्यायिक जांच के दायरे में आ चुके हैं। उन्होंने चंडीगढ़ में इसी तरह के मामले में एक समन्वयक पीठ द्वारा दिल्ली सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर रूपरेखा तैयार करने के निर्देश का भी हवाला दिया। कोर्ट ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी ऐसे दिशा-निर्देश बनाए हैं,

.

.

जिससे स्पष्ट होता है कि इस तरह की नीति की आवश्यकता महसूस की जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था पर इसके व्यापक प्रभाव को देखते हुए अदालत ने कहा कि मानकर पंजाब सरकार स्पा और मसाज सेंटरों के संचालन को लेकर एक सख्त नीति तैयार करे। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि नीति तैयार करने की प्रक्रिया तीन महीने में पूरी की जाए और इसके अनुपालन की स्थिति की रिपोर्ट अदालत में पेश की जाए।

Latest News