PTB News

Latest news
दिल्ली की CM से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता अमित तनेजा व ह्रितिक धुन्ना, ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर दी ब... जालंधर के Travel Agent ने मारी महिला को Work Permit पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दर्ज हुई ... Pahalgam Terror Attack, सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल, एक व्यक्ति को लिया पुलिस ने हिरासत में, ... हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस समिति के सदस्यों के ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की छात्रा ने एम.बी.ई.आई.टी. सेमेस्टर तृतीय में जी.एन.डी.यू. ... इनोसेंट हार्ट्स प्रीमियर लीग, आईएचपीएल, क्रिकेट का उद्घाटन उत्साह के साथ हुआ; पहला मैच इनोसेंट हार्ट... एचएमवी में हाई कमिश्नर श्री रूबेन गौसी द्वारा भारत-माल्टा संबंधों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन, संगीत के उस्ताद एहसान नूरानी जी के आगमन ने जालंधर के आईवी वर्ल्ड स्कूल में युवा मनों को प्रेरित किया... सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं स्टाफ ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, Pahalgam Attack के बाद PM मोदी द्वारा लिए गए 5 सख्त फैसलों के बाद, पाकिस्तान को दिया एक ओर बड़ा झटका,
Translate

जालंधर शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर हाईकोर्ट ने दिए सख्त आदेश,

chandigarh-high-court-takes-strict-stand-on-prostitution-going-on-in-spa-centers-orders-to-make-concrete-comprehensive-policy-punjab

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने स्पा और मसाज सेंटरों में अवैध गतिविधियों और देह व्यापार की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए पंजाब सरकार को तीन महीने के भीतर इनके संचालन के लिए एक ठोस और व्यापक नीति तैयार करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस नीति के माध्यम से मासूम महिलाओं का शोषण रोका जाए और आमजन के हितों की रक्षा सुनिश्चित हो।

.

.

यह निर्देश जालंधर के कुछ ब्यूटी पार्लर, मसाज और स्पा सेंटर चलाने वालों द्वारा दाखिल एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया गया। याचिकाकर्ताओं ने पुलिस द्वारा परेशान किए जाने और अनावश्यक हस्तक्षेप का आरोप लगाया था। हालांकि, अदालत ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए जवाब के आधार पर पाया कि याचिकाकर्ताओं की शिकायतों के साथ-साथ राज्य की ओर से भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

.

केंद्रों की आड़ में वेश्यावृत्ति और मानव तस्करी का गोरखधंधा राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि जालंधर में कई FIR दर्ज की गई है, जिनमें स्पा और मसाज सेंटरों की आड़ में देह व्यापार के रैकेट पकड़े गए हैं। सरकार ने कहा कि कुछ लोग इन केंद्रों की आड़ में वेश्यावृत्ति और मानव तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त पाए गए हैं। जस्टिस कुलदीप तिवारी ने कहा कि केवल एक कमिश्नरेट की रिपोर्ट के आधार पर ही यह प्रतीत होता है

.

.

कि यह समस्या पूरे राज्य में फैली हुई है। उन्होंने कहा कि यह कोई अलग-थलग घटना नहीं है, बल्कि इससे जुड़े मामले अन्य राज्यों में भी न्यायिक जांच के दायरे में आ चुके हैं। उन्होंने चंडीगढ़ में इसी तरह के मामले में एक समन्वयक पीठ द्वारा दिल्ली सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर रूपरेखा तैयार करने के निर्देश का भी हवाला दिया। कोर्ट ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी ऐसे दिशा-निर्देश बनाए हैं,

.

.

जिससे स्पष्ट होता है कि इस तरह की नीति की आवश्यकता महसूस की जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था पर इसके व्यापक प्रभाव को देखते हुए अदालत ने कहा कि मानकर पंजाब सरकार स्पा और मसाज सेंटरों के संचालन को लेकर एक सख्त नीति तैयार करे। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि नीति तैयार करने की प्रक्रिया तीन महीने में पूरी की जाए और इसके अनुपालन की स्थिति की रिपोर्ट अदालत में पेश की जाए।

Latest News