PTB Sad न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब के शहर मोहाली में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज झंजेड़ी कैंपस में BBA सेकेंड ईयर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले का रहने वाला था। उसकी पहचान 19 वर्षीय आर्यन के रूप में हुई है। कॉलेज प्रशासन ने मीडिया के बंधुओं को जानकारी देते हुए बताया है कि छात्र को एग्जाम के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था। इसलिए, उसे एग्जाम हॉल से बाहर कर दिया गया।
.इसी से परेशान होकर छात्र ने हॉस्टल में जाकर फंदा लगा लिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि छात्र के सामान से एंडी-डिप्रेशन दवाइयां मिली हैं, जिससे पता चलता है कि वह छात्र मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है। वहीं कॉलेज प्रशासन के अनुसार छात्र को एग्जाम हॉल में मोबाइल इस्तेमाल करते पकड़ा : घटना के बाद कैंपस में जांच के लिए पहुंची पुलिस को कॉलेज प्रशासन ने बताया है कि सोमवार को छात्रों का एग्जाम चल रहा था।
. .आर्यन भी एग्जाम देने आया हुआ था। इसी दौरान एग्जाम हॉल में आर्यन को मोबाइल इस्तेमाल करते हुए देखा गया। वहीं चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, झंजेड़ी के प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एग्जाम हॉल में मौजूद लेक्चरर ने छात्र से मोबाइल छीन लिया। साथ ही उसे एग्जाम हॉल से भी निकाल दिया। छात्र ने लेक्चरर की कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन उसकी सुनी नहीं।
प्रवक्ता के अनुसार, एग्जाम हॉल से निकाले जाने के बाद शाम करीब 4 बजे आर्यन हिमालय हॉस्टल की ऊपरी मंजिल पर अपने कमरे में पहुंचा। वहां उसने पंखे पर फंदा लगा लिया। जब रूम में उसके साथ रहने वाले अन्य छात्र वहां पहुंचे तो उन्होंने आर्यन को फांसी पर लटके देखा। बताया जा रहा है कि छात्रों ने ही इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दी। कॉलेज प्रशासन ने मामले की छानबीन के लिए पुलिस को बुलाया।
इसके बाद छात्र को फेज-6 के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रवक्ता का कहना है कि पुलिस को छानबीन के दौरान छात्र के सामान से डिप्रेशन कम करने वाली दवाइयां मिली हैं। छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया था। वे रात को ही मोहाली पहुंच गए थे। कॉलेज प्रशासन इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ है। वहीं, इस मामले में खरड़ के DSP करण सिंह संधू ने मीडिया को जानकारी दी हुए बताया है कि
. .सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इसका कारण जानने के लिए कॉलेज प्रशासन और छात्र के दोस्तों से बात की गई। उन्होंने एग्जाम हॉल में हुई घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने छात्र के कमरे में जाकर उसके सामान की तलाशी ली तो उसमें से कुछ एंटी-डिप्रेशन वाली दवाइयां मिली हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि छात्र पहले से ही मानसिक तनाव में था। डर और तनाव के चलते छात्र ने यह कदम उठाया है। बाकी मामले में छानबीन जारी है।
.