PTB News

Latest news
जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की जेल में आखिर कैसे गुजरी रात, हुए भावुक, पंजाब में उप-चुनाव की हुई घोषणा, 19 जून को होगी वोटिंग, किस-किस पार्टी ने किस-किस नेता को उतारा चुना... ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਬਾਇਓਲੌਜੀਕਲ ਡਾਈਵਰਸਟੀ ਦਿਵਸ, इनोसेंट हार्ट्स ने दिशा के तत्वावधान में “टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन” पर शिक्षा सम्मेलन का किया आयोजन, कपूरथला में CIA इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार, लाखों की डील से जुड़ा है मामला, जालंधर से सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा के घर पर पड़ी विजिलेंस विभाग की रेड, मचा हड़कंप, PCM SD कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी प्रतिभा खोज परीक्षा (सी... बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में इनोसेंट हार्ट्स ने अपनी फाउंडर डायरेक्टर स... हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भेंट, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट,
Translate

सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की तरह लंबे समय के लिए फंस गए सांसद संजय सिंह, भाजपा को हमला करने का मिल गया एक और मौका, पढ़ें?

delhi-liquor-scam-aap-party-leader-mp-sanjay-singh-stuck-for-a-long-time-like-satyendra-jain-and-manish-sisodia-aam-aadmi-party

PTB Political न्यूज़ दिल्ली : आम आदमी पार्टी सांसद Sanjay Singh को जमानत नहीं मिल पाई है। अदालत ने Sanjay Singh को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए इस मामले पर अगली सुनवाई 27 अक्तूबर को करना निर्धारित किया है। इसके पहले भी संजय सिंह को जमानत नहीं मिल पाई थी। चार अक्तूबर को लगभग 13 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

.

पूर्व आबकारी मंत्री Manish Sisodia पहले से ही इस मामले में जेल में हैं, तो वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री Satyendra Jain भी एक अलग मामले में लंबे समय तक जेल में रहे जिन्हें स्वास्थ्य कारणों से बाद में जमानत मिल गई। क्या Sanjay Singh भी लंबे समय के लिए इस मामले में फंसे रह सकते हैं? भाजपा को Sanjay Singh को जमानत न मिलने पर आक्रमण करने का अवसर मिल गया है।

.

आम आदमी पार्टी नेता Sanjay Singh के तेवर कोर्ट में भी नरम नहीं पड़े थे। अदालत के सामने उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में इसलिए फंसाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री और एक कारोबारी के बारे में संबंध होने की बात कही थी। जिस विवाद के बारे में उन्होंने कहा था, उस पर तो कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि उन्हें ही दूसरे मामले में फंसा दिया गया। हालांकि, अदालत ने Sanjay Singh की भाषा पर आपत्ति जताई और कहा कि वे अदालत में राजनीतिक बयानबाजी न करें। कोर्ट ने यहां तक कहा कि यदि उन्हें इस तरह की बयानबाजी करनी है तो वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत के सामने पेश हो सकते हैं।

.

delhi-liquor-scam-aap-party-leader-mp-sanjay-singh-stuck-for-a-long-time-like-satyendra-jain-and-manish-sisodia-aam-aadmi-party

.

दिल्ली की सियासत में Aam Aadmi Party की प्रतिद्वंदी भाजता ने Sanjay Singh को जमानत न मिलने पर कठोर प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने कहा है कि Aam Aadmi Party यह आरोप लगा रही थी कि संजय सिंह को गलत तरीके से शराब घोटाले में फंसाया जा रहा है, लेकिन अदालत ने Sanjay Singh को जमानत न देकर यह साफ कर दिया है कि

.

अदालत ने प्राथमिक स्तर पर उनके विरुद्ध अदालती कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य होना स्वीकार किया है, जबकि Aam Aadmi Party का दावा था कि जांच एजेंसी को Sanjay Singh के विरोध में कोई साक्ष्य नहीं मिला है और यह मामला एक दिन भी कोर्ट के सामने ठहर नहीं पाएगा। हालांकि, बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने स्वयं ट्वीट कर यह साफ कर दिया था कि सांसद के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं।

.

दिल्ली BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पिछले एक साल से Sanjay Singh स्व-आयोजित संवाददाता सम्मेलनों में बेगुनाही का दिखावा करते रहे हैं। आज उन्होंने अदालत कक्ष में भी वही चाल चलने की कोशिश की, जिस पर उन्हें पीठासीन न्यायाधीश का गुस्सा और फटकार झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि CM Delhi Arvind Kejriwal अपने जेल में बंद नेताओं के भ्रष्ट कार्यों को स्वीकार करें और दिल्ली वासियों से माफी मांगें।

.

Latest News

.

Latest News