PTB News

Latest news
मोगा सेक्स स्कैंडल मामला, एसएसपी, एसपी और दो इंस्पेक्टरों को माननीय अदालत ने सुनाई कितने साल की सजा, एचएमवी में मीडिया में महिलाओं को सशक्त बनाना : हरित पंजाब के लिए भावी पत्रकार विषय पर दो दिवसीय वर्क... जालंधर, जिलाधीश के सख्त निर्देशों पर केमिस्ट की दुकान से 2 लाख रूपये की दवाएं की जब्त, FIR दर्ज, पंजाब पुलिस के एक बड़े IPS अधिकारी का महिला के साथ कथित तौर पर Audio हुआ Viral, चिट्टा तस्कर लेडी कांस्टेबल मामला, पंजाब पुलिस के एक बड़े IPS अधिकारी व स्व. सिद्धू मूसेवाला के घर से... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में ‘ए गोल्डन लिगेसी: रोशनझ’ का आयोजन जालंधर, आखिर कौन हैं PPS अधिकारी नरेश डोगरा, जो नहीं हैं किसी भी पहचान के मोहताज, पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल, IPS, PPS सहित करीब 162 पुलिस अधिकारीयों के हुए तबादले, 65 DSP भी किये गए... जालंधर के दो ठग Travel Agent भाइयों ने मिलकर मारी PR दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, एक की पत्नी ने ... SSP जालंधर देहात गुरमीत सिंह का हुआ तबादला, अब किस अधिकारी को सोंपी गई जिम्मेदारी,
Translate

सिटिजंस बैंक में क्यूआर कोड के द्वारा डिजिटल लेनदेन हुआ शुरू,

digital-transaction-started-in-the-citizens-bank-through-qr-code-jalandhar

.

PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर शहर में सिटिजंस अर्बन कोऑपरेटिव बैंक द्वारा अपनी बैंकिंग सुविधाओं को आगे बढ़ते हुए क्यू.आर कोड के माध्यम से डिजिटल लेनदेन की शुरुआत की गई। इस दौरान बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैंक लंबे अरसे से उत्तम बैंकिंग सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करवा रहा है।

.

.

आधुनिक बैंकिंग के स्वरूप को ध्यान में रखते हुए पूर्व में दी जा रही सुविधाओं को आगे बढ़ाया गया और इस डिजिटल लेनदेन का कार्य बैंक सुचारू रूप से कर रहा है। बैंक का डिपाजिट 782.70 करोड़ तक पहुंच चुका है और एडवांस 300 करोड़ को पार कर चुके हैं साथ ही बैंक की नेटवर्थ बढ़कर 42.46 करोड़ पहुंच चुकी है।

.

.

यही नहीं आधुनिक बैंकिंग के स्वरूप को ध्यान में रखते हुए पूर्व में दी जा रही सुविधाओं को आगे बढ़ाते हुए, बैंक की और से अब ग्राहकों की सुविधा के अनुसार डिजिटल लेनदेन का कार्य बैंक में सुचारू रूप से शुरू किया गया। बैंक का डिपाजिट 782.70 करोड़ तक पहुंच चुका है और एडवांस 300 करोड़ को पार कर चुके हैं साथ ही बैंक की नेटवर्थ बढ़कर 42.46 करोड़ पहुंच चुकी है।

.

.

बैंक में विशेष रूप से पहुंचे टांडा के विधायक और आम आदमी पार्टी के दोआबा क्षेत्र के प्रभारी जसवीर सिंह राजा गिल का बैंक परिसर में पहुंचने पर करण शर्मा और अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। विधायक ने बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं की सराहना की और कहा कि बैंक को अग्रणी बैंक बनाने में ग्राहकों और स्टाफ सदस्यों का बहुमूल्य योगदान भी शामिल है। इस अवसर पर हरीश बत्रा, अवतार सिंह विर्क, जितेंद्र कौशल और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

.

.

.

Latest News