60 के करीब पासपोर्ट और लाखों की नकदी भी की जब्त, कई गिरफ्तार,
PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने अवैध Immigration कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 60 के करीब पासपोर्ट, 2.60 लाख रुपए नकद और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 10 से अधिक FIR दर्ज की हैं। थाना-3 में Milestone Immigration की मालिक अनु ठाकुर और
. .Greenland Overseas Consultants की मालिक अल्का ठाकुर को गिरफ्तार किया है। थाना-17 में तीन मामले दर्ज किए गए, जिनमें राज कुमार, सागर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई। थाना-19 में Calgary Overseas के मालिक हरदीप को गिरफ्तार कर लैपटॉप और दस्तावेज जब्त किए गए। थाना-31 में रूपिंदर और मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया।
. .थाना-34 में विकास मल्होत्रा, विकास बत्रा और विनय चौधरी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। मालोया थाना क्षेत्र में सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए Satyam Immigration Overseas के मालिक राजवीर सिंह और सत्यम भटनागर के यहां से 60 पासपोर्ट, 2.60 लाख रुपए और एक CPU जब्त किया गया। सभी आरोपी कंपनियां बिना अनुमति के विदेश में नौकरी और Visa दिलाने के नाम पर लोगों को ठग रही थी।
. .