PTB News

Latest news
जालंधर, प्रसिद्ध University के 2 Student को केरल पुलिस ने नशा तस्करी मामले में किया गिरफ्तार, जालंधर, कांग्रेस पार्टी से BJP में शामिल हुए तेजिंदर सिंह बिट्टू सहित कई नेताओं की सुरक्षा केंद्र सर... पंजाब में बड़ी वारदात, लकड़ी माफिया ने चलाई सरपंच पर अंधाधुंध गोलियां, दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल विपश्यना समाप्ति के बाद सीधे पहुंचे अमृतसर में विधायक व पूर्व मंत... आयुष्मान योजना, लिमिट 70 से घटाकर होगी 60, 5 लाख से बढ़कर हो सकती है 10 लाख, पंजाब सरकार करेगी पंजाब पुलिस में तैनात कई पुलिसकर्मियों को बर्खास्त, पढ़ें सूचि, जालंधर ED ने तैयार की Fake ट्रैवल एजेंटों की सूचि, कई सरपंच-पंच भी ED की रडार पर, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में फूलों की होली के साथ पर्यावरण के अनुकूल मनाया गया उत्सव, पूर्व कांग्रेसी MLA पर हुआ कातिलाना हमला, PSO व समर्थक भी घायल, हमलावरों ने की 12 राउंड फायरिंग, Vid... जालंधर, चोरी की वारदात कर फरार हुए नेपाली नौकर दंपत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
Translate

पंजाब, फौजी ने सरपंच के भाई को मारी गोली, गली को लेकर हुई थी बहस, फैली सनसनी,

punjab-gurdaspur-indian-army-soldier-shot-sarpanch-brother-die

PTB Big न्यूज़ गुरदासपुर : गुरदासपुर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां छुट्टी पर घर आए एक आर्मी जवान (फौजी) ने सरपंच के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कलानौर कस्बे के गांव सहूर खुर्द की है। जानकारी के अनुसार, गांव के सरपंच गुरविंदर सिंह के 35 वर्षीय छोटे भाई निर्मल सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो फरीदकोट में तैनात है।

.

लवप्रीत कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर अपने गांव आया था। घटना के बाद आरोपी लवप्रीत सिंह मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है। यह घटना गांव में पंचायत की गली को लेकर चल रहे पुराने विवाद का परिणाम बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए सरपंच गुरविंदर सिंह ने

.

.

बताया कि वह गांव सहूर खुर्द में पंचायती गली का निर्माण करा रहे थे और सोमवार को गली का निर्माण रोकने पर उनके साथी गुरवंत सिंह पर दूसरे पक्ष ने हमला कर घायल कर दिया था। उस दिन भी उन्हें गोलियों से भूनने की धमकी दी जा रही थीं। सरपंच गुरविंदर सिंह ने बताया कि आज जब उनका छोटा भाई निर्मल सिंह स्कूटी पर कलानौर निजी काम के लिए जा रहा था तो

.

.

कलानौर के बाहर चक रोड पर उनके भाई को आर्मी के जवान लवप्रीत सिंह और उसके अन्य साथियों ने गोलियां मारी, जो भाई निर्मल सिंह के कंधे और छाती में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं उन्होंने मांग कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। बता दें कि निर्मल सिंह का एक पांच साल का बच्चा सहप्रीत सिंह भी है।

.

.

परिजनों ने बताया कि शूटरों द्वारा उन्हें अब भी धमकी दी जा रही है। उन्होंने भी मार दिया जाएगा। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपीडी युगराज सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी हैं और उन्हें पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest News