PTB News

Latest news
जालंधर, प्रसिद्ध University के 2 Student को केरल पुलिस ने नशा तस्करी मामले में किया गिरफ्तार, जालंधर, कांग्रेस पार्टी से BJP में शामिल हुए तेजिंदर सिंह बिट्टू सहित कई नेताओं की सुरक्षा केंद्र सर... पंजाब में बड़ी वारदात, लकड़ी माफिया ने चलाई सरपंच पर अंधाधुंध गोलियां, दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल विपश्यना समाप्ति के बाद सीधे पहुंचे अमृतसर में विधायक व पूर्व मंत... आयुष्मान योजना, लिमिट 70 से घटाकर होगी 60, 5 लाख से बढ़कर हो सकती है 10 लाख, पंजाब सरकार करेगी पंजाब पुलिस में तैनात कई पुलिसकर्मियों को बर्खास्त, पढ़ें सूचि, जालंधर ED ने तैयार की Fake ट्रैवल एजेंटों की सूचि, कई सरपंच-पंच भी ED की रडार पर, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में फूलों की होली के साथ पर्यावरण के अनुकूल मनाया गया उत्सव, पूर्व कांग्रेसी MLA पर हुआ कातिलाना हमला, PSO व समर्थक भी घायल, हमलावरों ने की 12 राउंड फायरिंग, Vid... जालंधर, चोरी की वारदात कर फरार हुए नेपाली नौकर दंपत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
Translate

Deport Case, भारतीयों का एक और आ रहा जहाज पंजाब, किस दिन होगी लैंडिंग

america-deport-case-another-ship-of-indians-who-were-departed-from-america-coming-to-punjab

.

PTB Big न्यूज़ अमृतसर : अमेरिका द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्ती जारी है। पिछले हफ्ते अमेरिका द्वारा 104 अमेरिका को डिपोर्ट करके भारत भेजा गया था। अब, सूत्रों के अनुसार, अमेरिका द्वारा एक और फ्लाइट के जरिए गैर कानूनी ढंग से अमेरिका गए भारतीयों को वापिस भेजा जा रहा है। पहले फ्लाइट की तरह ही इस फ्लाइट को भी

.

.

अमृतसर एयरपोर्ट पर ही लैंड करवाया जाएगा तो वहीं चैकिंग के बाद सभी को अपने-अपने राज्य में भेज दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो इस फ्लाइट में अमेरिका द्वारा करीब 170 से 180 तक भेजा गैर-कानूनी प्रवासियों को भारत भेजा जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट की बजाए

.

अमृतसर एयरपोर्ट पर ही लैंड करवाने पर भी कई तरफ के सवाल उठाए जा रहे है। इसके साथ ही गैर-कानूनी प्रवासियों के साथ किए जा रहे सलूक की भी हर तरफ निंदा की जा रही है। पहली फ्लाइट में डिपोर्ट किए गए भारतीयों के हाथों में हथकड़ियों और पैरों में जंजिरे डालकर भेजा गया था, जिसको लेकर भारत की संसद तक भी हंगामा हो चुका है।

.

.

दूसरी ओर, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंचे हैं। वह आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ मिलेंगे। इस बीच, दोनों नेताओं के बीच गैर-कानूनी प्रवासियों को गैर-कानूनी प्रवासियों और डिप्टी के मुद्दे पर खुलकर बात की जा सकती है। विपक्ष के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अवैध आप्रवासियों से बात करने की अपील की।

.

Latest News