PTB City न्यूज़ जालंधर : गुरदासपुर में 4 वर्षीय बच्ची के साथ रेप मामले में पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किये बेकसूर स्कूल चेयरमैन और प्रबंधक को आखिरकार अदालत ने जमानत से दी है। लेकिन इस मामले में असली आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
CBSE एफिलिएटेड स्कूल्स एसोसिएशन (कासा) और कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ अनएडिड स्कूल्ज और कॉलेज ऑफ़ पंजाब के प्रतिनिधियों ने कहा कि उक्त मासूम बच्ची के साथ हुई इस घटना की पंजाब की सभी जथेबंदियाँ ने कड़ी निंदा की थी परन्तु साथ ही इस बात का रोष भी था कि पुलिस ने तथ्यों से बगैर ही निर्दोष चेयरमैन और प्रबधंक पर पर्चा दर्ज कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
CASA और कॉन्फ़ेडरेशन अध्यक्ष अनिल चोपड़ा, उपाध्यक्ष जोधराज गुप्ता, जॉइंट सेक्रेटरी संजीव मड़िया, मनिंदरजीत सिंह, गुरदीप, परवीन बेरी, विजय मैनी, पॉलिटेक्निक कॉलेजों के अध्यक्ष विपिन शर्मा, नर्सिंग कॉलेजों के अध्यक्ष संजीव चोपड़ा ने कहा कि अदालत से स्कूल के चेयरमैन और प्रबधंक को इन्साफ मिला
जिसके लिए हम सभी माननीय अदालत का धन्यवाद करते हैं लेकिन 25 दिन बीत जाने के बावजूद मासूम बच्ची को इन्साफ नहीं मिला है। इस घिनौनी घटना को अंजाम देने वाले मुजरिम अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने प्रशाशन से जल्द जल्द उन्हें पकड़ सज़ा दिलाने के लिए कहा। तांकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।