PTB News

Latest news
बड़ी ख़बर, कांग्रेस नेता द्वारा दायर रिट याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को भेजा... गूगल मैप ने फिर से भटकाए कार सवार श्रद्धालु, बिजली के खंभे के साथ हुई भीषण टक्कर, मेहंदीपुर बालाजी में मंदिर एक साथ 4 शव मिलने से फैली सनसनी, मचा हड़कंप, नामांकन से पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, अब चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, Share बाजार में फिर देखने को मिली बहार, निवेशकों के खिले चेहरे, Board Exam देने वाले छात्रों के लिए अच्छी ख़बर, अब नहीं होंगे Fail इनोसेंट हार्ट्स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मनाई गई "बेटियों की लोहड़ी" केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त,
Translate

जालंधर पुलिस ने फिर बरामद किया कार सवार से लाखों का कैश, 3 लोगों को लिया हिरासत में,

jalandhar-phillaur-police-recover-1950-lakh-cash-from-car-rider-of-firozpur

.

पीटीबी न्यूज़ जालंधर : पंजाब के जिला जालंधर के अधीन पड़ते फिल्लौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां की पुलिस द्वारा लगाए गए हाईटेक नाके के दौरान पुलिस ने 19.50 लाख रुपए के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी फिरोजपुर कैंट के रहने वाले थे, जिनकी पहचान अमित कुमार पुत्र जैलश चंद, अनिल कुमार पुत्र लछमन दास और दीपक कोहली पुत्र लछमन दास के रूप में हुई है।

.

.

सभी आरोपियों से बरामद कैश की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। थाना फिल्लौर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि बीती रात उनकी पुलिस पार्टी द्वारा जालंधर पानीपत हाईवे पर फिल्लौर के पास नाकाबंदी की हुई थी। रात करीब 11 बजे पुलिस द्वारा नाके पर सफेद वैगनर कार (पीबी-05-एआर-0472) को चेकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी के दौरान उसमें से बैग मिला, बैग से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ।

.

.

हाईटे नाके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों द्वारा कैश मिलने पर तुरंत मौके पर वीडियोग्राफी शुरू की और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुरंत कैश कब्जे में लिया और कैश के दस्तावेज दिखाने को कहा। मगर देर रात क तीनों कैश को लेकर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। थाने में जब बैग से निकाले गए कैश की गिनती की गई तो वह 19,50,455 रुपए निकले।

.

.

मिली जानकारी के अनुसार कार सवार तीनों लोग कैश का कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए तो तुरंत उच्च अधिकारियों से बातचीत कर मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई। जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी टीपी सिंह द्वारा आगे की जांच की जांच शुरू कर दी गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि उक्त पैसा कहां से आया था और किसे दिया जाना था।

.

Latest News