PTB News

Latest news
अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन, देश में शोक की लहर, ED की कांग्रेसी विधायक पिता-पुत्र के खिलाफ बड़ी करवाई, करोड़ों की संपत्ति की जब्त, जानें पूरा मामला, केएमवी की छात्राओं ने नेत्र रोग विशेषज्ञ से रिफरैकटिव सर्जरी की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए आधुनिक ने... एचएमवी में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता एचएमवी उत्सव का आयोजन सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, खाम्बरा में श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के साथ नए सत्र की हुई शुरुआ... पी.सी.एम.एस.डी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में "इन्हेंसिंग कम्युनिकेशन स्किल्स फॉर इफेक्टिव इंप्लीमेंटेश... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं का गुरु नानक देव यूनिवर्... अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की अपने टैरिफ वॉर की शुरुआत, भारत के किस सेक्टर पर पड़ेगा भारी अ... हंसराज हंस की पत्नी हुई पंचतत्व में वीलिन, हृदय रोग से थी ग्रस्त, संगीत जगत में शोक की लहर एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर की स्वर्ण जयंती एवं छठे राजेश्वरी कला-महोत्सव महाकुंभ का अद्वितीय...
Translate

के.एम.वी. द्वारा आयोजित इंटर कालेज प्रतियोगिता टू इंफिनिटी एंड बियोंड में पंजाब भर से विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग,

KMV organises an online inter-college competition titled To Infinity and Beyond- 2022

PTB News “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं आटोनामस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर,के पोस्टग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ मैथेमेटिक्स के द्वारा टू इंफिनिटी बियोंड विषय पर आनलाईन इंटर कालेज पावर प्वाइंट प्रिकौनटेशन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। पंजाब भर के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कंप्यूटर साइंस एवं इनफारमेशन टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में गणित के उपयोग को बाखूबी प्रर्दशित किया।

विद्यार्थियों द्वारा बेहद आत्मविश्वास के साथ क्रिप्टोग्राफी, आर्टिफिशियल इंटेनिजेंस, ग्राफ थयूरी, रोबोटिक्स, बाइनरी नंबर सिस्टम आदि में गणित की अवधारणा एवं उपयोग को शानदार ढंग से पेश किया गया। इसमें से कन्या महाविद्यालय की छात्रा हरप्रीत कौर पहले, खालसा कालेज फार वूमैन लुधियाना की छात्रा गुरमनी कौर एवं मानसी जैन दूसरे और कन्या महाविद्यालय की छात्रा सिमरन कौर एवं खालसा कालेज लुधियाना की छात्रा तीसरे व चौथे स्थान पर रही।

इसके साथ ही खालसा कालेज अमृतसर की छात्रा नवरुप कौर, कन्या महाविद्यालय की छात्रा अमनप्रीत कौर एवं अकाल डिग्री कालेज संगरुर की छात्रा कमलप्रीत कौर को सांत्वना पुरस्कार के लिए भी चयनित किया गया। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने समूह विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए इस सफल आयोजन के लिे श्रीमति वीना दीपक, अध्यक्षा गणित विभाग, श्रीमति आनंद प्रभा एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।

Latest News