PTB News “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं आटोनामस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर,के पोस्टग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ मैथेमेटिक्स के द्वारा टू इंफिनिटी बियोंड विषय पर आनलाईन इंटर कालेज पावर प्वाइंट प्रिकौनटेशन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। पंजाब भर के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कंप्यूटर साइंस एवं इनफारमेशन टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में गणित के उपयोग को बाखूबी प्रर्दशित किया।
विद्यार्थियों द्वारा बेहद आत्मविश्वास के साथ क्रिप्टोग्राफी, आर्टिफिशियल इंटेनिजेंस, ग्राफ थयूरी, रोबोटिक्स, बाइनरी नंबर सिस्टम आदि में गणित की अवधारणा एवं उपयोग को शानदार ढंग से पेश किया गया। इसमें से कन्या महाविद्यालय की छात्रा हरप्रीत कौर पहले, खालसा कालेज फार वूमैन लुधियाना की छात्रा गुरमनी कौर एवं मानसी जैन दूसरे और कन्या महाविद्यालय की छात्रा सिमरन कौर एवं खालसा कालेज लुधियाना की छात्रा तीसरे व चौथे स्थान पर रही।
इसके साथ ही खालसा कालेज अमृतसर की छात्रा नवरुप कौर, कन्या महाविद्यालय की छात्रा अमनप्रीत कौर एवं अकाल डिग्री कालेज संगरुर की छात्रा कमलप्रीत कौर को सांत्वना पुरस्कार के लिए भी चयनित किया गया। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने समूह विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए इस सफल आयोजन के लिे श्रीमति वीना दीपक, अध्यक्षा गणित विभाग, श्रीमति आनंद प्रभा एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।