PTB News

Latest news
के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला, गोल्डन टैंपल में पंजाब के मुख्यमंत्री मान अपनी नवजन्मि बेटी व पत्नी संग पहुंचे माथा टेकाने,
Translate

एच.एम.वी. की एम.एस.सी. (गणित) की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन,

M.Sc. (Maths) students of HMV got University Positions

PTB News “शिक्षा” : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की एम.एस.सी. गणित की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। एम.एस.सी. सेमेस्टर-तीन में कु. नम्रता ने प्रथम, कु. चंदन ने द्वितीय, कु. प्रेरणा ने तृतीय तथा कु. हिमानी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा श्रीमती गगनदीप को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. दीपाली, डॉ. गौरव वर्मा और सुश्री चरनजीत भी उपस्थित थे।