PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर से विधायक रमन अरोड़ा जोकि बीते कुछ दिन पहले ही जहां सेंट्रल हल्के से विधायक बने, उसी दिन से जनता की सेवा में लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, सुबह के समय यानि 10 बजे से वह अपनी कार्यालय से जनता की परशानियों को जहां शाम तक सुनते नजर आएंगे वहीं शाम के समय से लेकर रात तक वह किसी ना किसी धार्मिक व सभ्याचारक कार्यक्रम में जनता के बुलावे पर पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी
इन दिनों बखूबी निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसी बीच अपने परिवार के लिए समय निकाल पाना उनके लिए काफी चुनौती भरा है, वह भी तब जब उनके घर में नन्ही से प्यारी से मुस्कराहट देती हुई जाह्नवी अरोड़ा यानि उनकी पोत्री मौजूद हो, जोकि पल-पल अपने दादा यानि विधायक रमन अरोड़ा को देखने के लिए घर के दरवाजे की तरफ टकटकी लगाई बैठे रही है /
आज जब PTB News की टीम जब अचानक विधायक रमन अरोड़ा के घर पहुंची तो देखा कि किसी काम से घर पहुंचे रमन अरोड़ा अपनी पोत्री के साथ अपने व्यस्त समय से समय निकाल कर हठखेलियाँ करते नजर आ रहे थे / इस दौरान हमें पता चला कि वह आज के दिन शुरू हो चुके चैत्र नवरात्रों के सभी व्रत भी रखे हुए हैं और वहीं लगातार जनता के रु-ब-रु होकर पूरा दिन
उनकी परेशानियां व अन्य कार्यक्रमों में भी लगातार शिरकत कर रहे हैं, जिसकी वजह से परिवार को सही से समय ना दे पाना उनके लिए काफी चुनौती पूर्ण है, लेकिन इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने इतना ही कहा कि जैसे परिवार है वैसे ही जनता भी मेरा परिवार है सभी के लिए थोड़ा-थोड़ा समय सेवा भावना के इरादे से निकल ही जाया करेगा, जय माता दी,