PTB News “शिक्षा” : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का बीकॉम सेमेस्टर तृतीय का जीएनडीयू का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा । यह गौरव और खुशी की बात है कि कुमारी उर्वी, हमारे कॉलेज की छात्रा 322/350 अंक (92%) हासिल कर शिखर पर पहुंचने में कामयाब रही।
कॉलेज की प्रबंधक समिति के सदस्यों और प्राचार्य डॉ (श्रीमती) पूजा पराशर ने परीक्षा में सफल होने पर छात्राओं को बधाई दी।