passenger stripped off their clothes on Bengaluru to Delhi airasia flight misbehaving with the staff of the aircraft report india
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Shocking न्यूज़ बेंगलुरु : बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एयरएशिया की फ्लाइट में उड़ान के दौरान बेहद शर्मनाक वाकया सामने आया, जब एक यात्री ने विमान के स्टाफ के साथ जोरदार बहस के बीच अपने सारे कपड़े उतार दिए / AirAsia India के प्रवक्ता ने कहा कि नशे में धुत यात्री ने बेंगलुरु से नई दिल्ली की उड़ान के दौरन ही केबिन क्रू के साथ दुर्व्यवहार किया और अपने कपड़े उतार कर नग्न हो गया /
. .रिपोर्ट के अनुसार, यह वाकया एयर एशिया की फ्लाइट i5-722 में मंगलवार को हुआ था, जब वो बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी / उसी फ्लाइट में सवार एक यात्री ने ANI को बताया, पहले वो यात्री विमान के स्टाफ से लाइफ जैकेट को लेकर बहस करने लगा / फिर उसने उनसे बदतमीजी की और अचानक ही फ्लाइट में अपने सारे कपड़े उतार दिए / इससे विमान में सवार यात्री अवाक रह गए /
.विमान में कई महिलाएं और बच्चे भी सवार थे. इस घटना की पुष्टि करते हुए एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 6 अप्रैल को बेंगलुरु-दिल्ली की फ्लाइट में सवार उस यात्री ने गलत तरीके से बर्ताव किया / उसे कई बार शांत हो जाने की सलाह दी गई, लेकिन कई बार हिदायतों के बाद ही वो माना / एयर एशिया फ्लाइट के क्रू मेंबरों ने अन्य यात्रियों की मदद से उसे संभाला और पायलट को भी इस घटना की जानकारी दी /
.
.पायलट ने दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क साधा और जल्द लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी / विमान के उतरते ही यात्री को एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया / प्रवक्ता ने कहा कि यह मामाला दिल्ली एयर पोर्ट के अधिकारियों के भी संज्ञान में लाया गया / विमान में यात्रियों की सुरक्षा और देखभाल से जुड़े कानून के तहत उस यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है /
.वहीं एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों और केबिन क्रू की सुरक्षा और देखभाल के प्रति वो जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है / फ्लाइट में किसी भी तरह के दुर्व्यवहार या अफरा-तफरी के माहौल को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाता है / Delhi police ने इस मामले में आरोपी यात्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन एयरलाइन ने अभी तक उसे नो फ्लाई लिस्ट में नहीं डाला है, ताकि उसे आगे किसी भी हवाई यात्रा करने से रोका जा सके /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
passenger stripped off their clothes on Bengaluru to Delhi airasia flight misbehaving with the staff of the aircraft report india