PTB Big न्यूज़ पेरिस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की यात्रा पर गुरुवार तड़के अमेरिका पहुंचे। इस यात्रा में पीएम मोदी भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 2:30 बजे राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलेंगे। इस मुलाकात में दोनों नेता टैरिफ और अवैध भारतीय अप्रवासियों समेत कई मुद्दे पर बात करेंगे। मोदी और ट्रम्प के बीच करीब 45 मिनट बात होगी। इसके बाद भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 3.40 बजे जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है।
.अमेरिका पहुंचकर भारतीय पीएम ने सबसे पहले यूएस नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। पीएम मोदी ट्रम्प के अलावा कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। अमेरिका पहुंचने से पहले मोदी फ्रांस के दौरे पर थे। यहां उन्होंने फ्रेंच राष्ट्रपति के साथ AI समिट की सह-अध्यक्षता की और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी और अमेरिकी हिंदू समुदाय से आने वाली तुलसी गबार्ड की मुलाकात काफी महत्वपूर्ण है।
.कल ही अमेरिकी सीनेट ने तुलसी गबार्ड की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति कि पुष्टी की है। तुलसी अब CIA और NSA समेत अमेरिका की 18 खुफिया एजेंसियों की जिम्मेदारी संभालेंगी। पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान तुलसी गबार्ड को बधाई दी। दोनों नेताओं ने काउंटर टेररिज्म, साइबर सिक्योरिटी और उभरते खतरों को लेकर आपसी सहयोग बढ़ाने पर बात की।
.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी का डेलीगेशन कुल 6 बैठकों में शामिल होगा। राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ मीटिंग के बाद मोदी स्टेट डिनर में शामिल होंगे। भारतीय पीएम की अमेरिका यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब राजधानी वॉशिंगटन बर्फबारी और ओले के कारण ठंड की चपेट में है। पीएम मोदी प्रेसिडेंट गेस्ट हाउस यानी आलीशान ब्लेयर हाउस में रुकेंगे। यह व्हाइट हाउस के ठीक सामने है। इस गेस्ट हाउस में वर्ल्ड लीडर्स ठहरते हैं।
.ट्रम्प के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद यह किसी भी विदेशी राष्ट्रप्रमुख से चौथी मुलाकात है। इससे पहले वो इजराइल के प्रधानमंत्री, जापान के प्रधानमंत्री और जॉर्डन के किंग से मुलाकात कर चुके हैं। डोनाल्ड ट्रम्प दोबारा सत्ता में आने के बाद कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, उन्होंने बाद में कनाडा और मेक्सिको को टैरिफ में 30 दिन के लिए राहत दे दी।
.ट्रम्प कई बार भारत के हाई टैरिफ रेट की आलोचना कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने भारत पर किसी भी तरह का टैरिफ नहीं लगाया है। प्यू रिसर्च के मुताबिक, अमेरिका में 7 लाख 25 हजार से ज्यादा अवैध अप्रवासी भारतीय रहते हैं। इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) ने नवंबर 2024 में बताया था कि अब तक बिना वैध दस्तावेज वाले 20 हजार 407 भारतीयों को चिह्नित किया गया है।
.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी टेस्ला के CEO इलॉन मस्क से भी मुलाकात कर सकते हैं। ये मुलाकात भारतीय समयानुसार शुक्रवार को होगी। ट्रम्प के करीबी मस्क के साथ PM मोदी की मुलाकात अंतिम समय पर तय हुई है। ट्रम्प-मस्क भारत में टेस्ला का EV प्लांट लगने के बारे में चर्चा कर फैसला कर सकते हैं। अमेरिका यात्रा के दौरान PM मोदी अन्य बिजनेसमैन के साथ भी बैठक करेंगे। भारत अमेरिका में निवेश करार होने की संभावना है।
.