.
.
PTB Big Breaking News delhi ncr fees regulatory body orders 14 private school to return increase fees else affiliation to cancel
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” / नोएडा : नोएडा में फीस बढ़ोतरी को लेकर स्कूलों की मनमानी पर सख्त कार्रवाई करते हुए डीएम की अध्यक्षता वाली फीस नियामक समिति ने बड़ी कार्रवाई की है / इस समिति ने एपीजे और कैम्ब्रिज स्कूल समेत नोएडा के 14 निजी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें बढ़ी हुई फीस लौटाने का आदेश दिया है /
.
अगर स्कूलों ने ऐसा नहीं किया तो उनकी मान्यता 24 घंटे में रद्द हो जाएगी साथ ही समिति ने एपीजे स्कूल पर 5 लाख और कैम्ब्रिज स्कूल पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है / इस खबर से अभिभावकों को बहुत राहत मिलेगी / जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी बी एन सिंह ने शनिवार को सेक्टर-27 स्थित अपने कैंप कार्यालय पर जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक बुलाई जिसमें स्कूलों के प्रतिनिधि तथा अभिभावक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे /
.
शुल्क नियामक समिति के अध्यक्ष व जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि एपीजे स्कूल ने बीच सत्र में फीस बढ़ा दी थी, जो नियमों के विरुद्ध है / इस बात को लेकर स्कूल को आदेश दिया गया था कि अभिभावकों से ज्यादा ली गई फीस उन्हें वापस की जाए /
.
जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा को आदेश दिया है कि वह स्कूल के प्रबंधन व प्राचार्य के खिलाफ संबंधित धारा के तहत कार्रवाई करें / उन्होंने बताया कि अगर एपीजे स्कूल प्रबंधन बढ़ी हुई फीस को वापस नहीं करता तो उचित माध्यम से उनके स्कूल की मान्यता खत्म करने की सिफारिश करते हुए केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड को पत्र लिखा जाएगा / डीएम सिंह ने बताया कि स्कूलों द्वारा मनमाने रूप से फीस वृद्धि करने को रोकने के लिए वर्ष 2018 में शुल्क नियामक समिति बनाई गई थी /
.
नोएडा के कई स्कूलों ने अधिनियम के विरुद्ध फीस बढ़ाकर कानून का उल्लंघन किया है / इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिनियम के तहत सभी स्कूलों से एक शपथपत्र देने को कहा है / प्रबंधन और प्राचार्य के हस्ताक्षरयुक्त यह शपथपत्र 29 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक जिला शुल्क नियामक समिति को भेजा जाए / उक्त समय तक शपथपत्र न देने वाले संस्थानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी /
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big Breaking News delhi ncr fees regulatory body orders 14 private school to return increase fees else affiliation to cancel