.
.
PTB Big Breaking News planting for arms license Punjab Govt Order
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ चंडीगढ़ : विश्व पर्यावरण दिवस पर फिराेजपुर जिले में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की गई है / डीसी चंद्र गैंद ने आदेश दिया है कि अगर किसी काे असलहा का लाइसेंस चाहिए ताे उसे आवेदन करने से पहले कम से कम 10 पाैधे लगाने हाेंगे इसकेे बाद ही उसकी फाइल आगे बढ़ेगी /
.
.
10 पौधे लगाते समय अपनी पाैधाें के साथ सेल्फी भी खींचनी होगी / एक माह बाद दोबारा फोटो लेने होंगे जिससे पता चले कि पौधा ग्रोथ कर रहा है / इन सब तस्वीरों को असलहा लाइसेंस लेने के इच्छुक उम्मीदवार को अपनी फाइल के साथ संलग्न करना होगा / इसके बाद आवेदक को लाइसेंस के योग्य माना जाएगा / तस्वीरों के निरीक्षण के बाद ही लाइसेंस जारी होगा /
.
.
जिले में 20 हजार से ज्यादा असलहा लाइसेंस धारक हैं और प्रत्येक माह करीब 100 नए असला लाइसेंस आवेदन दाखिल होते हैं / इस हिसाब से अगर प्रत्येक आवेदक 10 पौधे लगाएगा तो एक माह में 1 हजार पौधे लगा दिए जाएंगे / इससे पौधरोपण की अहमियत बढ़ जाएगी /
.
.
जिन आवेदकों के पास पौधे लगाने के लिए जगह नहीं है उनकी सुविधा के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सरकारी जगह प्रस्तावित की जाएगी जहां वह पौधारोपण कर सकेंगें / जिन लोगों की जिंदगी को खतरा है उन्हें लाइसेंस लेने से पहले पौधे लगाने की नॉर्म्स से छूट मिलेगी / इन्हेें तत्काल लाइसेंस मिलेगा लेकिन में बाद में पौधे लगाने होंगे /
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big Breaking News planting for arms license Punjab Govt Order