.
.
PTB Big Breaking News punjab news flipkart sells mats with sri harmandir sahib pictures Amazon
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ बरनाला : ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी एमेजोन के बाद अब फ्लिपकार्ट द्वारा फ्लोर मैट पर श्री दरबार साहिब की तस्वीर छापने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है / इस मामले को लेकर सिख भाईचारे में भारी रोष पाया जा रहा है और कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर भी मांग उठ रही है /
.
.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि ऐसी घिनौनी हरकत किसी भी हालत में बर्दाशत नहीं की जाएगी, जिससे सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचे /
.

.
उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से फ्लिपकार्ट कंपनी को नोटिस भेजकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी / वहीं उन्होंने इस मामले पर पंजाब सरकार से भी फ्लिपकार्ट कंपनी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है /
.
.
इससे पहले एमेजोन कम्पनी की तरफ से अपनी वैबसाइट पर फिलीफोम यूनिवर्सल टॉयलेट सीट की बिक्री के लिए प्रसारित की गई एक तस्वीर में सीट पर श्री हरिमन्दिर साहिब की तस्वीर वाले मैट दिखाए गए थे / इस मामले पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने ट्वीट के जरिए फटकार लगाते हुए कंपनी से माफी मांगने तथा फिलीफोम यूनिवर्सल टॉयलेट सीट को तुरंत बिक्री से हटाने की मांग की थी /
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big Breaking News punjab news flipkart sells mats with sri harmandir sahib pictures Amazon