.
.
PTB Big Crime News Jalandhar police head constable shot his wife to kill himself punjab
पहले मारी पत्नी को गोलियां फिर की ख़ुदकुशी करने की कोशिश, हालत गंभीर, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ जालंधर : जालंधर में एक बार फिर से कानून के रखवाले ने ही कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और बाद में खुदकुशी करने की कोशिश में अपने आप को भी गोली मार ली / इस घटना के बाद पुरे शहर में सनसनी फैल गई है /
.
.
जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह निवासी बस्ती शेख जोकि थाना नंबर 5 में तैनात है ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपनी पत्नी पर पहले गोली चलाई और बाद में खुद पर, गोलियां चलने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले और दोनों घायल पति-पत्नी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया /
.
अस्पताल के डाक्टरों के अनुसार दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है / घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौक़े पर पहुँच गई व घटना संबंधी जाँच में जुट गई है / वहीं इलाके के लोगों की मानें तो जैसे ही लोगों ने दोपहर के समय गोलियां चलने की आवाज़ सुनी तो पहले तो उनको लगा कि कोई बुलेट मोटरसाईकल से पटाखे मार रहा है लेकिन जब एक घर से आवाज आने की बात किसी ने कही तो जैसे ही लोग उक्त घर में घुसे तो सभी हैरान रह गए / घर में मौजूद पति-पत्नी खुन से लतपथ हालात में पड़े हैं / जिन्हें सभी ने मिलकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया /
.
फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व घटना के असल कारणों की जाँच की जा रही हैं / वहीं इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है / आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब एक पुलिस मुलाजिम ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया हो इससे पहले भी कई मामले जालंधर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं जहाँ पुलिस मुलाजिमों द्वारा कई बार कानून की धज्जियां कई बार उड़ाई गई हैं /
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big Crime News Jalandhar police head constable shot his wife to kill himself punjab