.
.
PTB Big Crime News Moga robbery in bank of india Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ मोगा : पंजाब से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां स्थित एक बैंक से अज्ञात लुटेरे लाखों रूपये लूट कर मौके से भाग खड़े हुए / इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फेल गई है /
.
.
जानकारी के अनुसार मोगा के अधीन पड़ते बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में अज्ञात लुटेरे 17 लाख 65 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए / यही नहीं लुटेरे इस दौरान सेफ में पड़ा सोना भी साथ ले गए / इस घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व घटना सम्बन्धी जांच में जुट गए हैं /

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह पर बैंक स्थित हैं उसके ठीक तरफ पुलिस प्रशासन का कार्यालय तो दूसरे तरफ डी.एस.पी. तथा एस.एस.पी. का ऑफिस स्थित है / यही नहीं बैंक के बिल्कुल साथ ही तहसीलदार का ऑफिस भी स्थित है, लेकिन इन सबके बाबजूद लुटेरे पुलिस को ठेंगा दिखते हुए इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर मौके से नौ-दो ग्यारह हो गए /
.
सबसे बढ़ी हैरानी की बात तो यह है की लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद बैंक में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की डी.वी.आर. भी साथ ले गए / इस घटना के बाद पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है / इस वारदात से शहर में पुलिस द्वारा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर की गई भारी सुरक्षा की भी पोल खुल गई है /
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big Crime News Moga robbery in bank of india Punjab