.
.
PTB Big Political News People of Jalandhar Lok Sabha want to see Modi again Prime Minister of the country
अकाली-भाजपा पार्षदों ने लिया संकल्प, एक एक वोट भुगताएंगे अटवाल के पक्ष में, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Political न्यूज़ जालंधर : जालंधर के अकाली दल और भाजपा के पार्षदों और पूर्व पार्षदों की एक बैठक आज डिफेंस कॉलोनी स्थित अकाली दल के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में हुई / इस बैठक का आयोजन जालंधर लोक सभा सीट से चुनाव लड़ रहे अकाली दल के उम्मीदवार डॉक्टर चरणजीत सिंह अटवाल के चुनाव प्रचार अभियान को और तेज करने के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई गई थी / मीटिंग का आयोजन अकाली दल के पूर्व विधायक डॉक्टर और डॉक्टर चराबजीत सिंह अटवाल के बेटे इन्दर अटवाल ने बुलाई थी / मीटिंग में निगम चुनावों में असफल रहने वाले पार्षद का चुनाव लड़ने वाले शामिल थे /
.
.
मीटिंग में एक सौ से अधिक जालंधर के पार्षदों, पूर्व पार्षदों तथा नेताओ ने भाग लिया / मीटिंग को सरदार इन्दर सिंह अटवाल, पूर्व अकाली विधायक सरदार सरबजीत सिंह मक्क्ड़, पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मनोरंजन कालिया, जालंधर के पूर्व मेयर सुनील ज्योति, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया और जालंधर अकाली दल के प्रधान सरदारा कुलवंत सिंह मनन ने भी संबोधित किया /

मीटिंग के दौरान दोनों ही पार्टियों के कई पार्षदों, पूर्व पार्षदों और वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव प्रचार में आ रही कठिनाइयों और समस्याओं बारे जानकारी दी / सरदार इन्दर अटवाल ने मीटिंग में इस बात का भी खुलासा किया कि जालंधर के लोक सभा हल्के के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के सभी शहरों, कस्बों और गाँवों में इस तरह का चुनावी वातावरण है कि हर कोई श्री नरेंदर मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता है /
.
लोग डॉक्टर चरणजीत सिंह अटवाल की ईमानदारी, सादे जीवन और मेल मिलाप की तारीफ़ करते है और उन्हें इस बात की ख़ुशी भी होती है कि उनके बीच लोक सभा के डिप्टी स्पीकर रहे डॉ. अटवाल मौजूद है और अपने लिए वोट मांग रहे है ताकि जनता की सेवा कर सकें /
सरदार सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि दोनों ही पार्टियों के पार्षदों को एक जुट होकर डकटर अटवाल के चुनाव प्रचार में जुट जाना चाहिए और अपना जन सम्पर्क अभियान तेज करना चाहिए जहां तक कि विरोधी पार्टियों के लोगों से भी सम्पर्क करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए / उन्होंने कहा कि जालंधर लोक सभा हलके में मुकाबला चाहे अकाली दल और कांग्रेस के बीच है परन्तु जीत अकाली प्रत्याशी डॉक्टर अटवाल की ही होगी /
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में इस समय बुरी तरह से फूट पड़ी हुई है और पार्टी पूरी तरह से बंटी हुई है जिसका फायदा डॉक्टर अटवाल को मिलेगा / उन्होंने कहा कि डॉक्टर अटवाल को पड़ने वाला एक एक वोट उनकी जीत को सुनिश्चित करेगा जिससे एन डी ए मजबूत होगी और देश में एक बार से मोदी सरकार बनने की राह आसान होगी /
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big Political News People of Jalandhar Lok Sabha want to see Modi again Prime Minister of the country