.
.
PTB News “शिक्षा” himachal pradesh board 12th result declared una girl ashmita sharma tops breaking dharamsala
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है / आर्ट्स में ऊना की अशमिता शर्मा ने टॉप किया है / डीएवी स्कूल ऊना की अशमिता ने 500 में से 482 (96.4) अंक हासिल किए हैं /
दूसरे स्थान पर मंडी की साक्षी ठाकुर रही हैं / दरबीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, साक्षी ने 480 (96 फीसदी) अंक हासिल किए हैं, हालांकि, वह मंडी की रहने वाली हैं / साल 2018 की अपेक्षा इस बार 8 फ़ीसदी कम रहा परीक्षा परिणाम रहा / साल 2018 में 12वीं का पास प्रतिशत 70.18 था, जो इस बार 62.01 पास प्रतिशत, तीसरे स्थान पर कार्तिकेय कहोल रहे हैं / ऊना के सलोह स्कूल से हैं. कार्तिकेय के 479 अंक प्राप्त किए हैं /
.
.
कॉमर्स स्ट्रीम से नाहन करियर अकादमी स्कूल नाहन के प्रीति बिरसन्ता ने टॉप किया है / प्रीति ने 494(98.8 फीसदी) अंक हासिल किए हैं / आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल नाहन की ईशिता अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है / ईशिता ने 492 (98.4 फीसदी) अंक हासिल किए है / शिमला के सरकारी गर्ल्स स्कूल रोहड़ू की दीक्षु शर्मा ने तीसरा स्थान झटका है / दीक्षु ने 488 अंक (97.6 फीसदी) प्राप्त किए गए हैं /
साइंस: विज्ञान संकाय में कुल्लू के अनिल कुमार टॉपर रहे हैं / साईं स्टार स्कूल ढालपुर, कुल्लू के अनिल कुमार 5 सौ में से 493 (98.6 फीसदी) अंक हासिल किए हैं / दूसरे स्थान पर तीन बच्चों का कब्जा रहा है / एंजिल पब्लिक स्कूल मेहर हमीरपुर की प्रकृति ठाकुर, मिनर्वा सरकारी स्कूल घुमारवीं, बिलासपुर की सान्वी और सोलन के SVN सीनियर सेकंडरी स्कूल कुनिहार ने के छात्र ने 491 अंक दूसरा स्थान हासिल किया है / वहीं, सरकारी स्कूल मंडी की शुभंगिनी ने तीसरा स्थान झटका है / 490 अंक हासिल कर शुभंगिनी तीसरे स्थान पर रही हैं /
.
.
12वीं में साइंस, वाणिज्य और कला संकाय में प्रदेश भर से 95497 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे / बीते वर्ष शिक्षा बोर्ड ने 24 अप्रैल को 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया था और इस बार 22 अप्रैल को घोषित किया गया है / इस साल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में वार्षिक परीक्षा संचालन के लिए 1980 परीक्षा केंद्र बनाए थे /
साल 2017 में भी कुल 1,01,945 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था / पिछले साल परीक्षा देने वाले 72.89 फीसदी छात्र पास हुए थे / पिछले साल साहिल कटना और विक्रांत रेवाल ने कक्षा 12वीं में टॉप किया था / कुल 46,531 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की थी / वहीं सेकेंड डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या 18,337 थी. जबकि 3,563 छात्रों ने थर्ड डिवीजन से परीक्षा पास की थी /
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB News “शिक्षा” himachal pradesh board 12th result declared una girl ashmita sharma tops breaking dharamsala