.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
PTB News “शिक्षा” Fiesta – The Trade Fair 2019 at HMV College for women jalandhar
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB News “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रागंण में कॉलेज प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के उत्साहवर्धक दिशानिर्देशन अधीन फिएस्टा-2019 द टे्रड फेयर का भव्यात्मक आयोजन किया गया / इस सुअवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप श्री वरिन्द्र कुमार शर्मा, आई.ए.एस., डिप्टी कमिश्नर जालंधर एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रवीण शर्मा, बेटियां प्रतिभा एवं माधवी, श्रीमती प्रतिभा जोरवाल पत्नी श्री जतिन्दर जोरवाल, आई.एएस., एडीसी डिवलेपमैंट, जालंधर, श्री अरविंद घई, सचिव डीएवीसीएमसी, नई दिल्ली एवं उनकी पत्नी श्रीमती रश्मिी घई, श्री कुंदन लाल अग्रवाल, डॉ. पवन गुप्ता सदस्य लोकल कमेटी, आरदरणीय माता श्रीमती निर्मल धवन का प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी, डॉ. (श्रीमती) कंवलदीप कौर एवं डॉ. (श्रीमती) रमनीता सैनी शारदा द्वारा प्लांटर भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया गया /

इसी अवसर पर श्री नरेश कुमार प्रिंसिपल साईंदास स्कूल, जालन्धर, श्री विनोद शर्मा प्रिंसिपल डीएमसी स्कूल, जालन्धर, श्री अरविंद कुमार अग्रवाल, श्रीमती जसप्रीत को भी प्राचार्या जी द्वारा सम्मानित किया गया / समागम का शुभारंभ मंगलकामना हेतु ज्योति प्रज्जवलित कर एवं मंगल तिलक लगाकर किया गिया / इस उपरान्त वातावरण को आनन्दमय बनाने हेतु छात्राओं द्वारा लोकगीत-अल्ला हू दा — गिद्दा टीम द्वारा लोकनाच, डांस विभाग द्वारा भंगड़ा एवं राजस्थानी डांस तथा कामर्स विभाग द्वारा कोरियोग्राफी प्रस्तुत की गई /
इस अवसर पर माडलिंग भी करवाई गई / समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती नवरूप के दिशानिर्देशन में किया गया / निर्णायक की भूमिका, डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला, डॉ. (श्रीमती) संगीता अरोड़ा व श्रीमती वीना अरोड़ा ने निभाई / प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने अपने वक्तव्य पर सर्व उपस्थित अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया एवं फिएस्टा-2019 की मुख्य संचालिका डॉ. (श्रीमती) सीमा मरवाहा को विशिष्ट आयोजन हेतु बधाई दी /
उन्होंने कहा कि संस्था छात्राओं का केवल शैक्षाणिक विकास ही नही करती अपितु उनका व्यवसायिक एवं व्यवहारिक शिक्षण भी प्रदान करती है / शिक्षा के साथ छात्राओं के मनोरंजन हेतु इस टे्रड फेयर का आयोजन हर वर्ष किया जाता है / उन्होंने डिप्टी कमिश्नर श्री वरिन्द्र कुमार शर्मा जी का सदैव संस्था को नवोन्मेषण कार्यों में सहयोग देने हेतु धन्यवाद किया /
मुख्यातिथि श्री वरिन्द्र कुमार शर्मा जी ने प्राचार्या जी, टीचिंग व नॉन टीचिंग सदस्यों व समग्र उपस्थित सदस्यों को बधाई दी एवं कहा कि एचएमवी संस्था केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नही अपितु पाठयेत्रर स्तर पर भी विलक्षण है / संस्था छात्राओं के सर्वपक्षी विकास में सदैव सहायक रहती है / उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु एवं सदैव अग्रसर रहने का शुभआशीष दिया / उन्होंने संस्था की सफलता का श्रेय प्राचार्या जी, मैनेजमैंट एवं संस्था के स्टाफ को दिया /
श्री अरविंद घई जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि बेटियां हमारा गौरव है तथा इस संस्था में आकर वह सदैव गौरवान्वित महसूस करती है / उन्होंने बेटियों को सम्मान देने का आग्रह करते हुए उनकी रक्षा व सुरक्षा का भाव व्यक्त किया / इस उपरान्त गुब्बारे असीमित आकाश में छोडक़र फिएस्टा-2019 का परम्पारिक रूप से आगाज़ किया गया / फिएस्टा ट्रेड फेयर में विलक्षण आकर्षण का केन्द्र विभिन्न फूड स्टाल, झूले, ग्रीन कोर्नर, ज्वैलरी प्वाइंट, हैंडीक्राफट हॉट, गरूमिंग स्टेशन, एैप्रल, नॉलेज प्वांइट, मीडिया ज्वांइट एवं सैल्फी कॉर्नर जैसे स्टाल रहे / छात्राओं ने विभिन्न स्टालों पर जाकर खाने-पीने का भी लुत्फ उठाया /
इस अवसर पर मिस फिएस्टा-2019 कु. हरमन, मिस एैथनिक कु. प्रभसिमरन, मिस एैलीजेंट कु. अर्चना लूथरा, मिस स्टाईलिश कु. हिमानी व मिस चारमिंग कु. काश्मन को चुना गया / दोपहरान्त सत्र कु मुख्यातिथि डॉ. सतीश कुमार शर्मा, निदेशक कॉलेजिस, डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली, उनकी पत्नी श्रीमती कुसुम शर्मा, डॉ.एम.सी.शर्मा, ऑनरेरी कोषाध्यक्ष, डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली, डॉ. एसके अरोड़ा प्रिंसीपल डीएवी कालेज जालन्धर एवं उनकी पत्नी श्रीमती अरोड़ा, श्री सुरेन्द्र सेठ व डॉ. राजीव कुमार रहे / डॉ. सतीश शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि एचएमवी अपनी विलक्षण प्रतिभा के कारण सदैव अग्रणी रहा है / यह संस्था केवल प्रशासनिक क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि स्पोर्टस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं मंच संचालन जैसे क्षेत्रों में भी सदैव आगे रही है / उन्होंने संस्था के सुखद एवं सफल भविष्य की कामना की /
मुख्यातिथियों के शुभकरकमलों से लॅकी ड्रा निकाला गया एवं विजित जनों को उपहार दे सम्मानित किया गया / इस अवसर पर प्रसिद्ध पंजाबी गायक फिरोज खान एवं रणजीत राणा ने अपने गीतों के माध्यम से समस्त जनों को झूमने पर विवश कर दिया / छात्राओं ने उनके गीतों पर अत्यधिक आनंद प्राप्त किया / मंच संचालन डॉ. (श्रीमती) अंजना भाटिया, श्रीमती कुलजीत कौर व डॉ. (श्रीमती) निधि बल ने किया / समस्त आयोजन डॉ. (श्रीमती) सीमा मरवाहा के सरंक्षण में एवं टे्रड फेयर का आयोजन श्रीमती मीनू कोहली के मार्गदर्शन अधीन किया गया तथा समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग सदस्य भी उपस्थित रहे /
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB News “शिक्षा” Fiesta – The Trade Fair 2019 at HMV College for women jalandhar