PTB News

Latest news
जालंधर, अवैध टैक्सी स्टैंड विवाद, PTB News के पास पहुंची परमिशन की कॉपी, पंजाब के बाबा का बड़ा कारनामा, अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई FIR, 10+2 ਦੀ ਮੈਰਿਟ ਹੋਲਡਰ ਵਿਦਿਆਰਥਣ ਨੇ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚ ਬੀ.ਐਸ.ਸੀ. ਮੈਡੀਕਲ ਦੀ ਚੋਣ ਕੀਤੀ, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की सभी स्कूल शाखाओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, एम.वॉक (कास्मेटालिजी एंड वेलनैस) सेमेस्टर एक की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, भारत में बनेंगे फाल्कन 2000 बिजनेस जेट, अनिल अंबानी की हुई फ्रेंच कंपनी के साथ पार्टनरशिप, होगा बड़ा ... जालंधर, एक ओर सरकारी जमीन हुआ कब्जा, जिला प्रशासन व जिला पुलिस को नहीं हुई कानों कान कोई खबर, पंजाब सहित 6 राज्यों में ED की रेड खत्म, दस्तावेज व अन्य सामान किये गए जब्त, 21000 से अधिक रिकॉर्ड संख्या में 'सी.एम.दी योगशाला' प्रोग्राम में लोग हुए इकठ्ठे, आर्थोनोवा हॉस्पिटल जालंधर में पहुंचेगे जर्मनी के प्रसिद्ध डॉक्टर Alios Franz
Translate

पंजाब सरकार ने युवाओं के सुनहरे भविष्य के सपने को किया साकार, मुख्यमंत्री मान ने खुद बांटे नियुक्ति पत्र,

punjab-cm-bhagwant-mann-jalandhar-pap-phillaur-visit-chief-minister-bhagwant-mann-himself-distributed-the-appointment-letters

PTB Big Political न्यूज़ फिल्लौर : पंजाब के PAP फिल्लौर में आज यानि मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 443 मुलाजिमों को नियुक्ति पत्र देने पहुंचे। इससे पहले होशियारपुर में वन महोत्सव समारोह में पहुंचे CM भगवंत मान ने आज बेअदबी मामले में एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रधान सुखबीर बादल का नाम लिए बिना उन जुबानी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कुछ लोग भूलों की माफी मांग रहे हैं।

.

माफी भूलों की होती है, गुनाहों की नहीं। जानबूझकर किया जाने वाला गुनाह होता है। हमारे पास भी केस चल रहा है। कुछ नए एविडेंस हमारे पास आए हैं। कुछ दिन बड़े खुलासे होंगे। दर्द सभी को है, सजा जरूर मिलेगी। पहले तो दोषियों ने आप ही जांच की है। कहा जाता है हमारे यहां 3 कचहरियां है। भगवान और लोगों की कचहरी ने तो सजा दे दी है। जल्दी ही अदालत भी सजा से देगी। भले ही कुछ समय महंगे वकील रखकर बच जाए। हमारी कोशिश यही है सभी धर्मों के ग्रंथों का मान सम्मान जाना चाहिए।

.

.

सीएम ने कहा कि अगर आपको नीम से खुशी मिलती है तो मुझे यह कहने का हक नहीं है कि मेरी टाहली अच्छी है। उन्होंने कहा कि राज करना, प्रधानगी यह सब छोटी बात है। अगर आपकी सेवा लग जाए तो उससे बड़ी संतुष्टि नहीं होगी उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा बीती रात बंद हुए है। हालांकि टो प्रबंधकों की तरफ चार महीने की महीने की एक्सटेंशन की मांग रखी गई थी। लेकिन उन्होंने समझौता नहीं किया है। वहीं, उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस में दस हजार मुलाजिमों भर्ती की जाएगी। इसके लिए फाइनेंस विभाग से मीटिंग हुई है।

punjab-cm-bhagwant-mann-jalandhar-pap-phillaur-visit-chief-minister-bhagwant-mann-himself-distributed-the-appointment-letters

पुलिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल किया जा रहा है। 40 करोड़ की लागत से 30 हजार कैमरे बार्डर एरिया में लगाए जा रहे हैं। पुलिस में अब पैसे से नहीं मेरिट के आधार पर भर्ती होती है। उन्होंने नए मुलाजिमों को हिदायत दी है कि नौकरी मिलने के बाद ट्रांसफर के जुगाड़ में न लग जाए। कोशिश की जाएगी उन्हें घरों के पास ही नियुक्त किया जाए। वह लोगों की सेवा करें।

.

इस दौरान सीएम ने वहां पर लगाई गई प्रदर्शनी में जाकर उत्पादों का जायजा लिया। मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा और सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल भी मौजूद रहे। सीएम ने पंजाब में मुक्त बिजली लेने वाले किसानों से अपील की है कि वह कम से चार पौधे मोटर या टयूबवेल के आसपास जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि अभी तो सलाह दे रहे हैं, जरूरत पड़ी तो कानून बनाएंगे। ताकि आने वाली पीढ़ियों को सांस दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण से इस तरह छेडछाड़ हुई है कि पेड़ न होने से बाढ़ के पानी में पहाड़ भी बहकर आ रहे हैं।

.

.

CM ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को झूठा पर्चा डालकर जेल में डाला हुआ है, लेकिन उनकी सोच को कैसे खत्म करोंगे। जब आप लोगों पर ज्यादा तानाशाही करोगे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ता है। लोग चुप रह सकते हैं पांच साल, मुंह बंद करते हैं 10 साल, सीने पर पत्थर पर रख लेते हैं 15 साल। बिल्कुल मन मारकर चुप रह लेते 20 साल। लेकिन 20 साल जब लोग जागते हैं तो कल बांग्लादेश में आपने देखा ही होगा। वहां लोग बीस साल के बाद जागे। फिर आधे घंटे में प्रधानमंत्री को भागना पड़ गया। लोग प्रधानमंत्री के घर से मुर्गियां आदि भी ले गए।

punjab-cm-bhagwant-mann-jalandhar-pap-phillaur-visit-chief-minister-bhagwant-mann-himself-distributed-the-appointment-letters

CM ने बताया कि जब वह सत्ता में आए तो उस समय 21 फीसदी नहरों के पानी का प्रयोग पंजाब कर रहा था। आज 72 फीसदी नहरी पानी खेतों में जाने लगा है। वहीं, जल्दी टयूबवेल भी बंद करेंगे। क्योंकि राज्य में 600 फुट पानी नीचे चला गया है। धार कलां 206 मेगावाट का डैम बना रहे हैं। रावी का पानी रोका जाएगा। अक्तूबर में उसका शुभारंभ करेंगे। दोआबा विस्ट नहर 24 घंटे चलेगी। वहीं, हरिके पतन से राजस्थान के बॉर्डर तक मालवा नहर बनाई जाएगी। दो लाख एकड़ जमीन को फायदा मिलेाग।

.

.

CM भगवंत ने जालंधर वेस्ट उप चुनाव के समय वहां पर मकान किराए पर लिया था। वहीं उन्होंने होशियारपुर में कहा कि हफ्ते में दो दिन जालंधर में रहकर लोगों की दिक्कतें सुनेंगे। उनकी इसके पीछे कोशिश यही थी लोगों को अपने कामों के लिए चंडीगढ़ न जाना पड़े। आसानी से उनके काम घर के पास ही हो जाए। इस मौके विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वह अपने घर पर जनता दरबार लगाकर लोगों की सुनवाई कर चुके हैं।

Latest News