PTB Big न्यूज़ मलोट : पंजाब के जिला मुक्तसर के विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा में उप चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस की एफएसटी ने 2 विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 3 लाख रुपए बरामद किए है। कैश के साथ पकड़े एक युवक ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसके पास जो रुपए हैं, वो कांगेस अध्यक्ष राजा वड़िंग के हैं।
. .वो इसे बांटने के लए जा रहा था। एसएचओ परमजीत कुमार कंबोज ने बताया कि देर रात्रि एफएसटी टीम ने 1 लाख रुपए कैश पकड़ा। इसके अतिरिक्त चेकिंग टीमों द्वारा 2 लाख रुपए और भी बरामद किए गए। ये 3 लाख रुपए बलदेव सिंह निवासी गिदड़बाहा और चेतन सिंह निवासी मुक्तसर से पकड़े गए हैं। एसएचओ के अनुसार प्राथमिक पूछताछ के दौरान
. .उक्त व्यक्तियों ने माना है कि यह पैसे राजा वडिंग के थे, जो कांग्रेस पार्टी के लिए बांटे जा रहे थे। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ कैश को लेकर राजा वडिंग ने कहा कि जिन व्यक्तियों से पैसे रिकवर हुए हैं, वे उनकी पहचान के जरूर हैं, परन्तु इनके पास से कोई वोटर लिस्ट, कोई पैसे बांटने संबंधी स्लिप, कोई रिसीविंग इत्यादि कुछ नहीं मिला।
. .पुलिस उसे परेशान कर रही है। दोनों व्यक्तियों से पैसे मिले हैं, वह उनके खाते से निकाले या पक्के में हो सकते हैं। वडिंग ने कहा कि उन्होंने एसएसपी, चुनाव आयोग को संबधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। जल्द ही संबधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में केस दायर करेंगे।
.