PTB News

Latest news
Online सट्टेबाजी और गेमिंग करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा कदम, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ मात-पिता दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स ने "इंटरव्यू स्किल्स व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट" पर आयोजित की वर्कशॉप, सेंट सोल्जर ग्रुप की छात्रा चारवी कपूर ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया ग्रुप का नाम, आम आदमीं पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की पंजाब के मुख्यमंत्री से फोन पर बात, HRTC बसों को लेकर CM पंजाब ने कही बड़... जालंधर, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन की जॉइनिंग के दौरान डिप्टी मेयर ने व्यक्ति को पकड़ा, कहा-चोर... पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स को अभी करना होगा कई चुनौतियों का सामना, पंजाब में हिमाचल की सरकारी बस में हमलावरों ने की तोड़फोड़, बस सेवाएं बंद करने को लेकर यूनियन प्रधान ने... सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में मारी बाजी,
Translate

Share Market में हुआ बड़ा धमाका, एक दिन में 3 रुपये का शेयर हुआ 2 लाख के पार, करोड़पति हुए निवेशक,

share-market-of-rs-3-crossed-rs-2-lakh-one-day-investors-became-millionaires

.

.

PTB Business न्यूज़ मुंबई : शेयर बाजार में आज एक स्टॉक ने पूरी Share Maarket को हिला डाला। इस एक स्टॉक ने एक ही दिन में करीब 67 लाख फीसदी का रिटर्न हासिल किया है। यह स्टॉक 3 रुपये का था, जो बढ़कर 2,36,000 रुपये के पार पहुंच गया। इस स्टॉक के कारण इसके निवेशक रातोंरात करोड़पति बन गए। यह स्टॉक एल्सिड इंवेस्टमेंट्स (Elcid Investment limited) का है।

.

.

वर्तमान में इसकी एक शेयर की कीमत 2,48,000 रुपये से अधिक है और इसने MRF को पीछे छोड़ दिया है। MRF के एक शेयर की कीमत करीब एक लाख 20 हजार रुपये है। एक हफ्ते पहले यह स्टॉक 3.53 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। कंपनी ने अपने शेयर मूल्य को परखने के लिए एक विशेष नीलामी आयोजित की थी। इसके बाद हाइ बुक वैल्यू के के कारण कंपनी के शेयर एक ही दिन में 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये हो गए।

.

.

गुरुवार को इसके एक शेयर की कीमत 2,48,000 रुपये के पार पहुंच गई। 2 दिन से इसके शेयर में अपर सर्किट लग रहा है। बता दें कि 21 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर में कहा गया था कि 29 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों की कीमत तय करने के लिए स्पेशल ऑक्शन के माध्यम से चुनिंदा निवेश होल्डिंग कंपनियों को फिर से लिस्ट किया जाएगा। यह वह होल्डिंग कंपनियां थी, जिनके शेयर के भाव उनकी

.

.

बुक वैल्यू से काफी अधिक छूट पर उपलब्ध थे। जब स्पेशल स्टॉक ऑक्शन के नतीजे जारी किए गए, तब पता चला कि इस स्टॉक का प्राइस 2,36,000 रुपये के पार पहुंच गया। बता दें कि एल्सिड इंवेस्टमेंट्स का मार्केट कैप 4725 करोड़ रुपये है। इस कंपनी की एशियन पेंट्स में भी 1.28 फीसदी हिस्सेदारी है। केवल एशियन पेंट्स में ही एल्सिड के 3616 करोड़ रुपये हैं। कई लोगों को शक हुआ कि कुछ फ्रॉड या टेक्निकल फॉल्ट तो नहीं हुआ है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। सेबी के कहने पर ही इस स्टॉक को लिस्ट किया गया है।

.

Latest News