PTB Big न्यूज़ नई दिल्ली / मुंबई / वशिंगटन : आज यानि बुधवार को अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी करते हुए अमेरिका वासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा। हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे। देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे और उनका हर पल अमेरिका के लिए है।
..
ट्रंप ने कहा, ”47वें राष्ट्रपति के रूप में मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा। यह अमेरिका के लिए एक शानदार जीत है, जो अमेरिका को फिर से महान बनाएगी” उन्होंने आगे कहा, ”मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा। हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला। अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं। जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है।”
. .अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है, ऐसा फॉक्स न्यूज ने ऐलान किया है। ट्रंप की जीत के साथ अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिकी लोग रिपब्लिकन पार्टी की इस जीत को कैसे स्वीकार करते हैं। वहीं आज सुबह से ही आईटी शेयरों में मजबूती की बदौलत 12:18 मिनट पर सेंसेक्स 666.48 (0.83%) अंक चढ़कर 80,143.11 पर पहुंच गया।
. .दूसरी ओर, निफ्टी 202.00 (0.83%) अंक मजबूत होकर 24,415.30 पर आ गया। भारतीय बाजार में यह हरियाली अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती के बीच दिख रही है, जहां डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस पर रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त बना ली है।
.