PTB News

Latest news
एचएमवी में ओपन माइक इवेंट के साथ मनाया वल्र्ड रेडियो डे सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखाओं में मनाया मातृ पितृ एवं गुरु पूजन दिवस, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने IT तथा मैनेजमेंट छात्रों के लिए प्रभावी इंडस्ट्रियल विज़ि... Deport Case, भारतीयों का एक और आ रहा जहाज पंजाब, किस दिन होगी लैंडिंग पंजाब में फिर हुआ छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे School-College और दफ्तर, Donkey Route के काले कारोबार का काला सच, आखिर कैसे कानूनी कार्रवाई से बच निकलते हैं अवैध एजेंट, पंजाब, फौजी ने सरपंच के भाई को मारी गोली, गली को लेकर हुई थी बहस, फैली सनसनी, अमेरिका से डिपोर्ट किये गए भारतियों के बाद PM खुद पहुंचे अमेरिका, ट्रम्प से भी करेंगे मुलाकात, किन म... बड़ी ख़बर, अवैध कंपनी Milestone Immigration, Greenland Overseas से लेकर कईयों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कर... बड़ी ख़बर, तीन टावर, 150 करोड़ में 300 कमरे में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर,
Translate

पंजाब, फौजी ने सरपंच के भाई को मारी गोली, गली को लेकर हुई थी बहस, फैली सनसनी,

punjab-gurdaspur-indian-army-soldier-shot-sarpanch-brother-die

PTB Big न्यूज़ गुरदासपुर : गुरदासपुर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां छुट्टी पर घर आए एक आर्मी जवान (फौजी) ने सरपंच के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कलानौर कस्बे के गांव सहूर खुर्द की है। जानकारी के अनुसार, गांव के सरपंच गुरविंदर सिंह के 35 वर्षीय छोटे भाई निर्मल सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो फरीदकोट में तैनात है।

.

लवप्रीत कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर अपने गांव आया था। घटना के बाद आरोपी लवप्रीत सिंह मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है। यह घटना गांव में पंचायत की गली को लेकर चल रहे पुराने विवाद का परिणाम बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए सरपंच गुरविंदर सिंह ने

.

.

बताया कि वह गांव सहूर खुर्द में पंचायती गली का निर्माण करा रहे थे और सोमवार को गली का निर्माण रोकने पर उनके साथी गुरवंत सिंह पर दूसरे पक्ष ने हमला कर घायल कर दिया था। उस दिन भी उन्हें गोलियों से भूनने की धमकी दी जा रही थीं। सरपंच गुरविंदर सिंह ने बताया कि आज जब उनका छोटा भाई निर्मल सिंह स्कूटी पर कलानौर निजी काम के लिए जा रहा था तो

.

.

कलानौर के बाहर चक रोड पर उनके भाई को आर्मी के जवान लवप्रीत सिंह और उसके अन्य साथियों ने गोलियां मारी, जो भाई निर्मल सिंह के कंधे और छाती में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं उन्होंने मांग कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। बता दें कि निर्मल सिंह का एक पांच साल का बच्चा सहप्रीत सिंह भी है।

.

.

परिजनों ने बताया कि शूटरों द्वारा उन्हें अब भी धमकी दी जा रही है। उन्होंने भी मार दिया जाएगा। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपीडी युगराज सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी हैं और उन्हें पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest News