पीटीबी न्यूज़ जालंधर / फगवाड़ा : पंजाब के कपूरथला स्थित फगवाड़ा के न्यू लुक व बसंत खाना खजाना के मालिक अजीत सिंह वालिया ने कुछ दिन पहले खाना बनाने के लिए घर में कुक को रखा था। बुधवार रात कुक ने खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया। जिसे खाने के बाद बिजनेसमैन और परिवार के सदस्य बेहोश हो गए। जिसके बाद आरोपी कुक घर से सोना-चांदी के गहने व नगदी लेकर फरार हो गए।
हालत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिजनेसमैन के बेहोशी की हालत में होने के चलते अभी ये पता नहीं चल सका है कि क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फगवाड़ा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ सिटी अमनदीप नाहर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अजीत सिंह वालिया सहित 3 सदस्य फगवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। चारों लोग बेहोशी की हालत में हैं। अभी तक उनकी तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। लेकिन, उनके घर पर सामान बिखरा हुआ पाया गया। अजीत सिंह वालिया के करीबी रिश्तेदार बल्लू वालिया ने बताया कि घर से गहने नगदी और कीमती सामान चोरी हुआ है।
असल में कितनी रकम और गहने चोरी हुए हैं, यह अजीत सिंह वालिया के होश में आने के बाद ही पता चलेगा। बल्लू वालिया ने बताया कि अजीत सिंह वालिया की पत्नी खतरे से बाहर हैं। उन्हें हल्का होश आना शुरू हो गया है।