PTB News

Latest news
एचएमवी में ओपन माइक इवेंट के साथ मनाया वल्र्ड रेडियो डे सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखाओं में मनाया मातृ पितृ एवं गुरु पूजन दिवस, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने IT तथा मैनेजमेंट छात्रों के लिए प्रभावी इंडस्ट्रियल विज़ि... Deport Case, भारतीयों का एक और आ रहा जहाज पंजाब, किस दिन होगी लैंडिंग पंजाब में फिर हुआ छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे School-College और दफ्तर, Donkey Route के काले कारोबार का काला सच, आखिर कैसे कानूनी कार्रवाई से बच निकलते हैं अवैध एजेंट, पंजाब, फौजी ने सरपंच के भाई को मारी गोली, गली को लेकर हुई थी बहस, फैली सनसनी, अमेरिका से डिपोर्ट किये गए भारतियों के बाद PM खुद पहुंचे अमेरिका, ट्रम्प से भी करेंगे मुलाकात, किन म... बड़ी ख़बर, अवैध कंपनी Milestone Immigration, Greenland Overseas से लेकर कईयों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कर... बड़ी ख़बर, तीन टावर, 150 करोड़ में 300 कमरे में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर,
Translate

बड़ी ख़बर, आधा दर्जन से ज्यादा Immigrtion के दफ्तरों में पहुंची पुलिस, कई पासपोर्ट भी किये जब्त,

punjab-police-investigation-more-than-half-dozen-immigration-offices-some-passports-also-confiscated-rajpura

.

PTB Big न्यूज़ राजपुरा : सिटी पुलिस के एसएचओ बलविंदर सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ आज राजपुरा में इमीग्रेशन व ट्रैवल एजैंट का कार्य कर रहे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा दफ्तरों में जांच करने पहुंचे जहां पर उन्होंने इमीग्रेशन के दफ्तरों में वीजा आदि लगवाने के लिए बैठे लोगों से जानकारी हासिल करने के इलावा इमीग्रेशन दफ्तरों में रिकार्ड आदि की जांच भी की और कुछ पासपोर्ट कब्जे में ले लिए पर

.

.

पुलिस को अभी तक कोई ऐतराजयोग सामग्री आदि नहीं मिली। सिटी पुलिस के एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि अमरीका में डोंकी लगा कर गए लोगों को डिपोर्ट होने के बाद सिटी पुलिस के इलाके में जितने भी इमीग्रेशन व ट्रैवल एजैंट के दफ्तर खुले हुए हैं, जिनके बारे में पता चला है कि अमरीका आदि के नजदीक जो देश हैं, उनके वीजा आदि लगवा कर डौंकी लगवाने का कार्य कर रहे हैं।

.

punjab-police-investigation-more-than-half-dozen-immigration-offices-some-passports-also-confiscated-rajpura

.

इसी के चलते आज जांच भी कर रहे है और साथ में यह आदेश भी दे रहे है कि कोई भी ट्रैवल ऐंजैट गलत तरीके से वीजा आदि लगवा कर बाहर अमरीका आदि न भेजें। किसी इमीग्रेशन या ट्रैवल एजैंट से किसी किस्म के कोई गलत कार्य करने के कागजात आदि पता लगने के बारे में पूछने पर बताया कि अभी तक इस तरह के कोई कागज़ात नहीं मिले पर कुछ पासपोर्ट आदि कब्जे में लिए हैं, उनकी जांच कर रहे हैं।

.

.

Latest News