PTB News

Latest news
पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन के आह्वाहन पर एचएमवी यूनिट के सदस्यों ने काले बैज लगाकर किया रो... ISI trying to disrupt peace and harmony of the state after Punjab Government's decisive war against ... पंजाब शिक्षा क्रांति, कैबिनेट मंत्री द्वारा 26.78 लाख रुपये के विकास प्रोजैक्ट समर्पित जालंधर, पंजाबी गायक हंसराज हंस की पत्नी को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे, पंजाब के मुख्यमंत्री व कई ... इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने थ्रिलिंग एडवेंचर कैंप में सीखा टीमवर्क और साहस, एचएमवी में स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की ओर से विस्तारक संभाषण का आयोजन, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का बी.ए.बी.एड. डिपार्टमेंट का परिणाम अत्यन्त उत्कृष्ट रहा, वैसाखी पावन पर्व पर आईवी वर्ल्ड स्कूल में भावपूर्ण पाठ श्री सुखमनी साहिब जी का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा की राजविंदर कौर ने विश्वविद्यालय परीक्षा में मेरिट में स्थान हासि... Share Market में देखने को मिली तूफानी तेजी, निवेशकों की लगी चांदी,
Translate

पंजाब शिक्षा क्रांति, कैबिनेट मंत्री द्वारा 26.78 लाख रुपये के विकास प्रोजैक्ट समर्पित

punjab-sikhiya-kranti-cabinet-minister-dedicates-development-works-worth-rs-26-lakh-jalandhar

जालंधर जिले के 37 सरकारी स्कूलों में 2.90 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचे का किया उद्घाटन,

PTB न्यूज़ शिक्षा जालंधर : पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाए कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज सरकारी सीनियर सकेंडरी (लड़के), सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) और सरकारी प्राईमरी स्कूल भार्गव कैंप, जालंधर में 26.78 लाख रुपये की लागत से विकास प्रोजैक्ट समर्पित किए। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ‘

.

.

पंजाब शिक्षा क्रांति’ पहल के तहत पंजाब सरकार ने करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का  उद्घाटन किया है। जिले के 37 सरकारी स्कूलों में आज 2.90 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उदघाटन किया, जिससे जिले के शैक्षणिक संस्थानों के बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे में स्मार्ट कक्षाएं, डिजिटल शिक्षण प्रणाली, साईंस लैब, स्पोर्टस ट्रैक, क्लस्टर रूम, चारदीवारी आदि शामिल है। 

punjab-sikhiya-kranti-cabinet-minister-dedicates-development-works-worth-rs-26-lakh-jalandhar

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत राज्य की समूची शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाकर विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं  सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवा रहे है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने 10 लाख रुपये की ग्रांट की घोषणा की।

.

.

बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए विकास परियोजनाओं के लिए 10 लाख रुपये की ग्रांट देने की भी घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में पंजाब में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि यह पहल नई मिसाल कायम कर रही है और अब सरकारी स्कूल निजी शिक्षण संस्थानों के बराबर हो गए है। उन्होंने कहा कि स्कूल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। 

punjab-sikhiya-kranti-cabinet-minister-dedicates-development-works-worth-rs-26-lakh-jalandhar

उन्होंने यह भी दोहराया कि पंजाब सरकार राज्य के प्रत्येक विद्यार्थी को विश्व स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और यह पहल पंजाब को और अधिक मजबूत और सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। इसी प्रकार, विधायक बलकार सिंह, रमन अरोड़ा और इंद्रजीत कौर मान ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्कूलों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसके अलावा, जिले के अन्य स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए

.

.

विकास परियोजनाएं भी लोगों को समर्पित की गई। करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक बलकार सिंह ने तीन सरकारी स्कूलों में 17.20 लाख रुपये की लागत की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं समर्पित की। इसी प्रकार, विधायक रमन अरोड़ा ने 1.10 करोड़ रुपये और नकोदर से विधायक इंद्रजीत कौर मान ने सरकारी स्कूलों में विकास परियोजनाओं के लिए 17.37 लाख रुपये समर्पित किए। स्कूलों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी पेश किए गए।

.

Latest News