PTB News

Latest news
रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, पंजाब सरकार ने जालंधर में बड़े पैमाने पर पटवारी/कानूनगों के तबादले, पढ़ें लिस्ट, जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास पटियाला से पिकअप लेकर आये बजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या,
Translate

40 लाख खर्च कर अमेरिका पहुंचा था राजपुरा Deport नवजोत सिंह, किसान पिता को उठाने पड़े थे बेटे के लिए कई जोखिम,

rajpura-youth-navjot-reached-america-after-spending-rs-40-lakh-us-deport-him-also

PTB Big न्यूज़ राजपुरा : अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीय नागरिकों 30 लोग पंजाब के हैं। इनमें एक पटियाला के राजपुरा का युवक भी शामिल है। राजपुरा के गांव हरपालपुर का नवजोत शर्मा भी अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस गांव लौटा है। नवजोत का पिता महिपाल शर्मा किसान हैं। उन्होंने अपने इकलौते बेटे को अमेरिका भेजने के लिए बड़ी मुश्किल से पैसे जुटाए थे।

.

नवजोत के डिपोर्ट होने की खबर गांव में एक प्रमुख चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नवजोत लगभग एक साल पहले किसी अन्य देश से डौंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था। नवजोत ने एक एजेंट को करीब 40 लाख रुपये दिए थे। नवजोत के पिता महिपाल शर्मा के पास खेती-बाड़ी के अलावा अन्य कोई कमाई का साधन नहीं है और न ही ज्यादा संपत्ति है,

.

.

लेकिन उन्होंने अपने बेटे के भविष्य को संवारने के लिए यह बड़ा रिस्क उठाया था। राजपुर पुलिस नवजोत शर्मा को बुधवार रात घर लेकर पहुंची। नवजोत के परिवार के सदस्य मामले को लेकर ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं। हालांकि पड़ोसी और अन्य ग्रामीण इस घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक नवजोत ने अमेरिका में कुछ ही महीने बिताए थे,

.

लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसे अमेरिकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया और फिर डिपोर्ट कर दिया। अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद नवजोत का परिवार इस स्थिति को लेकर चिंतित है। नवजोत का पिता महिपाल शर्मा अपने बेटे की वापसी पर दुखी हैं जिससे वह कैमरे के सामने आने से बचते रहे। लोगों का कहना है कि परिवार के पास सीमित संसाधन थे, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को

.

.

विदेश भेजने के लिए हर संभव प्रयास किया। नवजोत भारी रकम खर्च करके अमेरिका में एक बेहतर जीवन की उम्मीद के लिए गया था, लेकिन उसकी सारी उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया जब उसे ट्रंप सरकार ने डिपोर्ट कर दिया। अब उनके परिवार के लिए यह एक महत्वपूर्ण सबक है और उनके आसपास के लोग भी इस घटना से सीख सकते हैं कि विदेश यात्रा करने के लिए सही और कानूनी रास्ते ही सबसे सुरक्षित और फायदेमंद होते हैं।

.

Latest News