PTB Sad न्यूज़ मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में मुंबई लोकल ट्रेन से गिरकर पांच यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे दीवा और मुंब्रा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ, जब ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण कई यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। हादसे में 10 से 12 लोगों के गिरने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं।
.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन खचाखच भरी हुई थी और यात्रियों को अंदर खड़े होने की भी जगह नहीं मिल रही थी। कई यात्री दरवाजे पर लटककर यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की गति में झटका लगने से कुछ यात्री संतुलन खो बैठे और ट्रैक पर गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
. .सेंट्रल रेलवे ने भी पुष्टि की है कि यह हादसा ठाणे के मुंब्रा स्टेशन के पास हुआ, जब ट्रेन सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) की ओर जा रही थी। हादसे के कारण स्थानीय लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हादसे के वक्त उसी मार्ग से कसारा जा रही लोकल ट्रेन और पुष्पक एक्सप्रेस भी गुजर रही थीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन ट्रेनों से भी कुछ यात्री गिरे हैं। हालांकि इस संबंध में जांच जारी है।
.शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद नरेश म्हास्के ने हादसे को बेहद दुखद बताया और कहा कि सरकार लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार की है। उन्होंने हादसे की गहन जांच की बात कही है। वहीं, बीजेपी विधायक संजय केलकर ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि यह पता लगाया जाए कि आखिर ये यात्री कैसे गिरे –
. .क्या भीड़ वजह थी या कोई प्रशासनिक चूक? उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अगर कोई गलती हुई हो तो उचित कार्रवाई की मांग की। यह हादसा एक बार फिर मुंबई लोकल की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। लाखों यात्रियों के जीवन से जुड़ी इस lifeline में सुधार की मांग अब और भी मुखर हो गई है। रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।