बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को भेजी बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर राखियाँ,
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : विकासशील दृष्टि को आधार बनाकर स्थापित किए गए वासल ऐजूकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा बच्चों के सर्वपक्षीय विकास का प्रत्येक क्षण ध्यान रखता है।स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के साथ–साथ अन्य गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है तथा समय–समय पर विभिन्न त्योहारों का महत्त्व भी बताया जाता है।इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ‘रक्षा बंधन’ के पर्व के उपलक्ष्य में स्कूल में छठी, सातवीं तथा आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए ‘राखी मेकिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
‘राखी मेकिंग’ प्रतियोगिता में समस्त बच्चों ने बढ़–चढ़ कर हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में छोटे–छोटे बच्चों ने अपने हाथों से तरह–तरह की आकर्षक राखियों का निर्माण किया।स्कूल के बच्चों ने राखी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री का इस्तेमाल करते हुए बहुत ही अद्भुत तथा सुंदर राखियाँ बनाई। बच्चों के द्वारा बनाई गई समस्त राखियों को बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को भेजा गया ।इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक सुंदर राखी बनाने वाले विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर स्कूल की हेडमिस्ट्रेस डॉक्टर श्रीमती रेणु राणावत पाटीदार बच्चों की सुंदर राखियों को देखकर दंग रह गई। उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाई गई राखियों की खूब सराहना की।उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी इसी प्रकार हर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।इस मौके पर स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ने बच्चों को भाई–बहन के प्रेम के प्रतीक राखी पर्व का महत्त्व भी बताया।
इस अवसर पर वासल एजूकेशनल ग्रुप के प्रधान के.के.वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर ईना वासल तथा सी ई ओ राघव वासल ने बच्चों के द्वारा बनाई गई राखियों की खूब प्रशंसा की।उन्होंने बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया।