PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : आज यानि गुरवार का दिन करोल बाग निवासियों के लिए बड़ा ही ख़ुशी भरा था, कारण था पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा करोल बाग निवासियों को अनदेखा करना और आज आप की मौजूदा सरकार में सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा द्वारा करोल बाग इलाके में बनने जा रही करीब 80 लाख की लागत से सड़कों के निर्माणकार्य का उद्घाटन जोकि आप की सरकार बनने के कुछ दिनों में ही शुरू करवा दिया।
इस दौरान रमन अरोड़ा ने इलाका निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस सड़क निर्माणकार्य का वह खुद ध्यान रखें और अगर काम सही से हुआ तो ही ठेकेदार को पेमेंट दी जाएगी। विधायक रमन अरोड़ा ने आज किये गए सड़क निर्माणकार्य का उद्घाटन खुद ना करके सड़क बनाने वाले मजदूर के हाथों से करवाकर एक लग मिसाल पेश की / इस शुभ अवसर पर रमन अरोड़ा का बेटा राजन अरोड़ा भी मुख्यरूप से मौजूद थे। उन्होंने इस दौरान इलाके के लोगों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का विश्वास भी दिलाया।
इस दौरान रमन अरोड़ा ने पीटीबी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जो वायदे जनता के साथ किए हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। इसी तरह लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन तथा प्रशासन देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिस पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा राज्य भर में 75 मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने तथा पंचायती जमीनों पर कब्जा करने वालों से इसे छुड़वाने के लिए शुरू की गई मुहिम सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं।
इस ख़ुशी के अवसर पर करोल बाग इलाका निवासी जिनमें राजिंदर सिंह, लेखपाल सिंह, बचितर सिंह, अमरजीत सिंह, सुनील कुमार, गुरमीत सिंह, सुभाष चंदर, राजेश कुमार, अजय कुमार, जगमोहन सिंह, मुख्त्यार, सुखदेव सिंह, अवतार सिंह रियाड़, राहुल कुमार, टोनी, डॉ. जसबीर के इलावा आप नेता लगनदीप सिंह, कुलवंत राय, राजीव दुग्गल, मैडम कुमकुम, वार्ड नंबर 14 से गौरव कौशल, सौरव कौशल भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं आप नेता परवीन पहलवान किन्हीं कारणों से इस अवसर पर उपस्थित नहीं हो सके।