Residents of Dhan Mohalla expressed their gratitude to Avatar Henry for the installation of new LED lights Jalandhar
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Political न्यूज़ जालंधर : हल्का उत्तरी विधानसभा के वार्ड न 59 के ढन मोहल्ले में नई एलईडी लाइटों का शुभ आरंभ इलाका पार्षद पति कुलदीप भुललर द्वारा किया गया / इस दौरान इलाका निवासियों ने एकत्रित होकर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के उप प्रधान अवतार हैनरी के कार्यलय में जाकर उनका आभार व्यक्त किया /
. .हैनरी ने इलाका निवासियों का स्वागत किया और कहा की नार्थ हल्के की खुशहाली और तरक्की के लिए दिन रात विकास कार्य चल रहे है उन्होंने बताया की जल्द ही पूरा नार्थ हल्का एलईडी लाईटो से जगमगाएगा मुख्य सड़कों के साथ-साथ ही गली-मुहल्लों की सड़कों पर भी नई लाईटे लगाई जाएँगी, जिससे सड़कों पर रोशनी बरकरार रहेगी और रात में महिलाओं को अधिक सुरक्षा महसूस होगी /
.हैनरी ने कहा कि पिछले कई वर्षो से इस इलाके की जनता की उक्त मांग थी क्यूंकि लाइटें कम होने के कारण इस क्षेत्र में अंधेरा रहता है / रात के समय इलाके में आते और जाते समय लूटपाट का डर बना रहता था / इलाका पार्षद पति कुलदीप भुललर ने कहा की पिछली सरकार के शाशनकाल के दौरान इस वार्ड की जनता जनसुविधाओं से वंचित रही /
.
.उन्होंने कहा क्षेत्र के विधायक जूनियर अवतार हैनरी ने चुनाव के दौरान जनता से जो विकास के वायदे किए थे, उन वायदों को पूरा करते हुए वह लोगों की आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरे उतरे है / पार्षद पति ने कहा कि विधायक हैनरी जैसे नेता जिस तरह राजनीति में भी युवा सोच युवा जोश अपनी कर्मठता काबलियत को साबित कर उत्तरी क्षेत्र को नई दिशा दे रहे है /
.इस अफसर पर पार्षद रीटा शर्मा, पार्षद वंदना भुल्लर, रामनाथ तुली, एनएसयूआई के प्रधान गौरव शर्मा नोनी, मानव कुमार, विजय शर्मा, राजेश दत्ता, शिवम् चौहान, मनु कपूर, पारस अरोड़ा, सूरज भगत, मनदीप सैनी, लक्की सहगल, मनदीप कौर, मंजीत सिंह, सूरज गाबा, मिक्की तुली, मिलन कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस सोंधी, राकेश कुमार नीटा, परवीन राजा, बलविंदर कुमार आदि उपस्थित थे /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
Residents of Dhan Mohalla expressed their gratitude to Avatar Henry for the installation of new LED lights Jalandhar